कामनवेल्थ गेम में दुर्ग जिले से दो पावर लिफ्टिंग में रजत पदक जीते.. ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ द्वारा कृष्णा साहू और नश्कर टंडन का सम्मान किया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : आक्लैंड न्यूज़ीलैंड में आयोजित कामनवेल्थ गेम में जिला – दुर्ग के दो खिलाड़ी
जिले के साथ छत्तीसगढ़ एवं देश का नाम रोशन किया.
कृष्णा साहू और नश्कर टंडन को विगत दिनों शपथ फाउंडेशन परिवार की तरफ से दोनों पावरलिफ्टर का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया.
शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता , संरक्षक वीरेंद्र सतपति ने कहा –
कोच एवं अत्याधुनिक तकनीक का इस्तमाल कर विश्व में परचम लहरा पाए. कृष्णा साहू 30 से ज्यादा विदेश दौरा किए और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हमें गर्व है. कॉमनवेल्थ गेम न्यूज़ीलैंड में कृष्णा साहू ने जज की भूमिका में और नश्कर टंडन शहीद विनोद चौबे अवॉडी दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशीप में पुरुष टीम का कोच प्रतिनिधित्व किए थे.
सुश्री संतोषी मांजी 63 किलोग्राम में रजत पदक और राज वासनिक 105 किलोग्राम में रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया.
‘ शपथ फाउंडेशन ‘ ने कृष्णा साहू, नश्कर टंडन, संतोषी मांजी और राज वासनिक का सेक्टर -6 के ‘ छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग जिम ‘ के भवन में किया.
इस अवसर पर अशोक गुप्ता, वीरेंद्र सतपति, अमिताभ भट्टाचार्य, विकास जायसवाल, डी मोहन राव, मनोज राय व जितेंद्र हासवानी के साथ अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे.
आभार व्यक्त ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ के उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️