- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- पुरानी पेंशन स्कीम की राशि पर भूपेश सरकार सक्रिय, सीएम बघेल ने अधिकारियों को कर्मचारी संगठनों से बातचीत करने का दिया निर्देश
बड़ी खबर- पुरानी पेंशन स्कीम की राशि पर भूपेश सरकार सक्रिय, सीएम बघेल ने अधिकारियों को कर्मचारी संगठनों से बातचीत करने का दिया निर्देश
केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का कोई विचार नहीं है.
ओल्ड पेंशन स्कीम पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आगे का कदम कर्मचारी-अधिकारी संगठनों से बातचीत कर तय किया जाएगा. NPS का पैसा राज्य सरकार और प्रदेश के कर्मचारियों का पैसा है.
सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों से बातचीत करें, आगे का कदम तय करे. सीएम बघेल ने कहा कि राशि लौटाने से केंद्र सरकार कैसे इनकार कर सकती है ?.
भूपेश बघेल ने कहा यह पैसा निश्चित रूप से राज्य के कर्मचारियों का है, राज्य का अंशदान है. भारत सरकार का इसमें एक पैसा भी नहीं है. केंद्रीय कर्मचारियों का पैसा उनके पास है, लेकिन यह जो पैसा है. राज्य के कर्मचारियों का है. यहां का अंशदान है. इसके लिए हम लगातार मांग कर रहे हैं.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]