- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : संत गुरु घासीदास की 266वीं जयंती 17-18 दिसम्बर को…
भिलाई : संत गुरु घासीदास की 266वीं जयंती 17-18 दिसम्बर को…
भिलाई – 3 [डॉ.नौशाद सिद्दीकी] : गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा के अध्यक्ष एडवोकेट /नोटरी मोतीराम कोशले ने बताया की परम पूज्य बाबा संत गुरु घासीदास की 266 वी जयंती समारोह का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर को सतनाम भवन भिलाई – 3 में किया गया है जिसमें 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से नि: शुल्क चिकित्सा/रक्तदान शिविर तथा के जी एन नाना साहेब साईं कृपा धुमाल दुर्ग एवं पंथी नृत्य व घोड़ी रथ के साथ सतनाम शोभायात्रा 4:00 बजे सतनाम भवन भिलाई – 3 से निकाली जायेगी जो विश्व बैंक कॉलोनी, सत्यम चौक, बाजार चौक से शासकीय अस्पताल होते हुए वापस सतनाम भवन में समापन की जाएगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिक निगम भिलाई – चरोदा, अध्यक्षता श्रीमान एस वेंकट रमना पार्षद एवं एमआईसी मेंबर, विशिष्ट अतिथि संतोष तिवारी, पार्षद वार्ड नंबर 7, मनोज डहरिया पार्षद वार्ड नंबर 5, हेमंत वर्मा जी पार्षद वार्ड नंबर 8, श्रीमती भारती सूर्यवंशी पार्षद वार्ड नंबर 31 उपस्थित रहेंगे l इसी प्रकार18 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे से जैत खाम में झंडा ध्वजारोहण एवं पंथी कार्यक्रम तथा संध्या 6:00 बजे से अतिथि आगमन एवं रात्रि 8:00 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि माननीय कौशलेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सामाजिक सदभाव प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत, अध्यक्षता श्रीमान बृजेश बिज पुरिया अध्यक्ष भाजपा जिला भिलाई, विशिष्ट अतिथि शिरीष अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा एवं सचिव अग्रवाल समाज भिलाई, विशेष अतिथि अग्रलाल जोशी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संतोष मारकंडे प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चा, गुलशन ढिंढे प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा,खगेश कोसरिया प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा,त्रिभुवन मिश्रा संपादक छत्तीसगढ़ जनमत, दिलीप पटेल अध्यक्ष भाजपा चरोदा मंडल डॉ. अशोक देशलहरा, श्रीमत नंदनी जांगड़े पार्षद जी केबिन एवम श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर पूर्व पार्षद भाटापारा चरोदा आदि उपस्थित रहेंगे!
▪️▪️▪️▪️▪️▪️