- Home
- Chhattisgarh
- विमोचन : बांग्ला लेखिका स्मृति दत्ता की 7वीं संग्रह ‘ केमिस्ट्री प्रेक्टिकल और टीवी शो ‘
विमोचन : बांग्ला लेखिका स्मृति दत्ता की 7वीं संग्रह ‘ केमिस्ट्री प्रेक्टिकल और टीवी शो ‘
भिलाई । 20 दिसम्बर [छत्तीसगढ़ आसपास] : बांग्ला की सुप्रसिद्ध कथा लेखिका स्मृति दत्ता की सातवीं कथा संग्रह केमेस्ट्री प्रेक्टिकल और टीवी शो का विमोचन ‘ बंगीय साहित्य संस्था ‘ की 238वें बैठक में सम्पन्न हुआ.
•विमोचन करते हुए अतिथि : बाएँ से – प्रदीप भट्टाचार्य, सरला शर्मा, दीपक सरकार, स्मृति दत्ता, बिजन बिस्वास.
स्मृति दत्ता के निवास में आयोजित इस विमोचन समारोह के मुख्यअथिति कोलकाता से पधारे चित्रकार व कवि बिजन बिस्वास थे.
•कृति भेंट करते हुए स्मृति दत्ता
• ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के एडिटर इन चीफ प्रदीप भट्टाचार्य और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सलाहकार आलोक कुमार चंदा
‘ दुर्ग जिला साहित्य समिति, दुर्ग ‘ की अध्यक्षा एवं लेखिका सरला शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुई.
बांग्ला के वरिष्ठ कवि दीपक सरकार आयोजन में अध्यक्षता की.
स्मृति दत्ता ने प्रारम्भ में उपस्थित साहित्यकारों का स्वागत करते हुए, अपनी सातवीं कृति केमेस्ट्री प्रेक्टिकल और टीवी शो की प्रेरणा का जिक्र किया.
स्मृति दत्ता ने अपने स्व. पतिदेव को याद करते हुए कहा – मुझे लिखने के लिए वे हमेशा बोलते रहे, किंतु मेरी एक भी संग्रह को वे देखकर न जा सके.
बिजन बिस्वास, सरला शर्मा और दीपक सरकार ने अपने उद्बबोधन में स्मृति दत्ता को उनकी सातवीं कृति ‘ केमेस्ट्री प्रेक्टिकल और टीवी शो ‘ के लिए शुभकामनाएँ दी.
मनोरंजन दास, झरना नंदी मजूमदार और विजया राय द्वारा गाए मधुर गीतों ने शमा बाँधा.
उपस्थित साहित्यकार
इस अवसर पर प्रकाश मंडल,मनोरंजन दास, शंकर राय, सुबीर राय, आलोक कुमार चंदा, प्रदीप भट्टाचार्य, प्रभाष मंडल, श्रीमती सुमीता मंडल, श्रीमती विजया राय, झरना नंदी मजूमदार, शेफाली दास, श्रीमती मऊ राय और स्मृति दत्ता परिवार के सदस्य एवं सुधि श्रोताजन उपस्थित थे.
कुशल संचालन मऊ राय और धन्यवाद ज्ञापन स्मृति दत्ता ने किया.
🟥🟥🟥