- Home
- Chhattisgarh
- सिनेमा आसपास : प्रथम भारतीय संगीतकार जोड़ी हुस्नलाल भगतराम के हुस्नलाल की आज पुण्यतिथि पर विशेष : जयदेब गुप्ता मनोज [धनबाद झारखंड]
सिनेमा आसपास : प्रथम भारतीय संगीतकार जोड़ी हुस्नलाल भगतराम के हुस्नलाल की आज पुण्यतिथि पर विशेष : जयदेब गुप्ता मनोज [धनबाद झारखंड]
फिल्म मीना बाजार छोटी भाभी हमारी मंजिल शमा परवाना बाजार काफिल *बापू की अमर कहानीकी गीत ओर संगीत आज भी श्रोताओ को भाव_विभोर कर देते है। बापू की अमर कहानी में मो,रफी साहब ने एक अमर गीत _सुनो सुनो ऐ दुनिया वालो बापू की अमर कहानी*आज अमर गीत बन चुका है। शायद कभी श्रोताओ कभी भूल ना पायेंगे ।
हुस्न लाल _भगतराम जोड़ी ने अन्य दर्जनों फिल्मो में अपने मधुर धुने दी है जिसमें सावन भादो बांसुरिया सरताज, सुरज मुखी अपनी छाया स्टेज सगुन अफसाना राजा हरिशचंद्र के गीत आज भी हजारों श्रोताओ द्वारा फरमाईश खत भेज कर सुनने की मांग करते हैं ।
देखते ही देखते कितने साल गुजर गये भारतीय सिने_जगत के प्रथम संगीतकार जोड़ी हुस्न लाल भगतराम को बिछड़े हुए । हुस्न लाल _भगतराम जब पहली बार फिल्म चांद के जरिये फिल्म उद्योग मे प्रवेश किया था।उस वक्त अच्छे _अच्छे संगीतकार मौजूद थे फिर भी इस संगीतकार जोड़ी भीड़ भाड़ से अलग हटकर अपने प्रयास से संगीत की दुनिया में ऐसी धूने प्रस्तुत् किया कि जिससे उनके अलग पहचान हो गई थी। इस जोड़ी ने सबसे पहले लता जी ओर रफी साहब को गाने का मौका देकर यह साबित कर दिया कि गायिका व नायिका नूरजहां ओर सुरैया के वावजूद अच्छे गायक व गायिका मौजूद हैं
इस जोड़ी ने लता ओर रफी से अनेकों युगल गीत जो अमर गीत है ।फिल्म आंसू मे लता ओर रफी से युगल गीत सुन मेरे साजना अपना बनाके ___फिल्म जल तरंग _जरा तुमने देखा तो प्यार हो गया फिल्म बिरहा की रात मे छोटा सा फसाना है तेरे मेंरे प्यार का ___फिल्म मीना बाजार मे _माहियो माहियो दुपट्टा मेरा दे दे।आज भी करोड़ों श्रोताओ की धरकन है।1947 मे बडी बहन लता जी ने नई गायिका प्रेम लता के साथ युगल गीत _चुप चुप खड़ि हो जरूर कोई बात है, ,
यह युगल गीत आज इतने बर्ष बीत जाने के बाद भी घर घर मे सुना जाता है, इस अन्य गीत भी काफी लोकप्रिय है।संगीतकार इस जोड़ी ने भारतीय फिल्मी दुनिया में अपने जमाने में तहलका मचा दिया था ।इनके धूनो इनके संगीत में जो मिठास था उसका मुकाबला आज तक अन्य कोई नहीं कर पाया।आज 28 दिसंबर (1968)को इस जोड़ी से एक फुल हुस्न लाल टुट कर गिर गया था।आज उनकी यादे शेष हैं
•संपर्क –
•94311 51220
▪️▪️▪️▪️▪️▪️