- Home
- Chhattisgarh
- बिलासपुर खबर : युवा दिवस के अवसर पर योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा-
बिलासपुर खबर : युवा दिवस के अवसर पर योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा-
2 years ago
137
0
बिलासपुर [छत्तीसगढ़ आसपास] : युवा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए कहा –
व्यक्तियों को तन और मन से युवा होना आवश्यक है, इसके लिए योग प्राणायाम एवं ध्यान एक अच्छा माध्यम है. जिससे 60 वर्ष का व्यक्ति भी युवा बना रह सकता है
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सतीश बरेठ ने कहा –
स्वस्थ तन स्वस्थ मन विचार और लक्ष्य से निरंतर आगे बढ़ने से जीवन सुचारु रूप से चला जा सकता है.
इस अवसर पर योग ट्रेनर श्वेता गुप्ता, युवा नेता केशव गोरख,योग प्रशिक्षक नीलम कश्यप, योगिता कुमारी, अंकित भोई, डॉली कुमारी, संजय जोशी, कमेश कुमार, प्रवीण कुमार और अब्दुल खालिद उपस्थित थे.
[ राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥