भिलाई : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति 18 फरवरी भोले बाबा की बारात की तैयारी में जुटी.. 31 हजार निमंत्रण कार्ड में हल्दी अक्षत लगें.. समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बांटी जिम्मेदारी…
2 years ago
310
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 फरवरी को ‘ बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ‘ की तरफ से महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जायेगी.
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा –
भोले बाबा की बारात इंदिरा नगर हथखोज भिलाई से सुबह 11.30 बजे से निकलेगी. बारात का स्वागत रात 8.30 बजे किया जाएगा.
इस वर्ष केरल और आंध्रप्रदेश की विशेष झांकी होगी. केरल की झांकी में हनुमान भगवान का विशाल रूप प्रदर्षित होगा. हंश पक्षी नृत्य डांस 12 लोगों द्वारा किया जाएगा. शिव भगवान नृत्य 10 टीमों द्वारा किया जाएगा. शिव बारात भूत पिचाश की 12 टीमें होंगी.
भोले बाबा की बारात के पहले दिन 16 फरवरी को भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा.