- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा तेरहवीं की तैयारी कर लो…
बड़ी खबर- आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा तेरहवीं की तैयारी कर लो…
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. रात्रि करीब 9.15 बजे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को फोन आया. अज्ञात व्यक्ति बोला कि धीरेन्द्र से बात कराओ. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई ने बोला कि कौन धीरेन्द्र तो उसने बोला बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से. चचेरे भाई ने कहा कि हमारी पहुंच नही है बात कराने की. अज्ञात व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना.
फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने बोला कि बोला मै अमर सिह बोल रहा हूँ, धीरेन्द्र की तेरहवी की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया. प्रथम दृष्टया धारा 506, 507 ता.हि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया. धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के फोन पर दी गई धमकी के बाद छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.