- Home
- Chhattisgarh
- टिकेंद्रनाथ टिकरिहा अगासदिया सम्मान समारोह : 2023
टिकेंद्रनाथ टिकरिहा अगासदिया सम्मान समारोह : 2023
👉 ‘ अगासदिया ‘ एवं ‘ माता कौशल्या गौरव अभियान ‘ समिति का आयोजन
👉 आयोजन 1 फरवरी 2023 को ‘ लिमतरा ‘ में होगा
👉 कवि सम्मेलन में अशोक आकाश, देव जोशी, भरत बुलंदी, लोकनाथ साहू, सुरेश वाहने और हेमंत मंढ़रिया होंगे.
लिमतरा [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त साहित्यकार व लिमतरा के गौरव टिकेन्द्रनाथ टिकरिहा पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन 1 फरवरी 2023, बुधवार को तीन बजे से लीला चौरा मंच, ग्राम लिमतरा में होने जा रहा है।
इस अवसर पर टिकेन्द्रनाथ टिकरिहा अगासदिया सम्मान 2023 पद्मश्री श्रीमती उषा बारले, भिलाई नगर, श्री पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, श्री भागवत वर्मा लिमतरा (समाजिक कार्यकर्ता), श्री हेमराज निसाद लिमतरा (रंगकर्मी) को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में गुण्डरदेही विद्यायक, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निसाद जी, जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश कुरें जी, डॉ. अजय सहाय (प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं चर्चित फिल्म कलाकार समाज सेवी रायपुर), डॉ. जे. आर. सोनी, पूर्व अध्यक्ष गुरूघासीदास अकादमी छत्तीसगढ़ की विशेष रूप से गौरवमयी उपस्थिति देगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशील भोले, रायपुर होंगे। श्री रसिक बिहारी अवधिया, रायपुर अध्यक्षता करेंगे।
अतिविशिष्ट अतिथि श्री के.आर. साहू, भिलाई (संपादक आदिवासी सत्ता), विशेष अतिथि श्री जितेन्द्रनाथ टिकरिहा, लिमतरा, श्री तुलसी राम मढ़रिया, लिमतरा की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सुधीर शर्मा (अध्यक्ष हिन्दी विभाग कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर) तथा वक्ता श्री राम कुमार वर्मा, मिलाई (सुपरिचित साहित्यकार) को सुना जा सकेगा।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित है, जिसमें प्रतिभागी कवि श्री अशोक आकाश, बालोद, श्री देव जोशी डौंडीलोहारा श्री भरत बुलंदी, सोनपुर,
श्री लोकनाथ साहू, रायपुर, श्री हेमलाल साहू निर्मोही, सुरजीडीह, श्री सुरेश वाहने, कुम्हारी श्री हेमंत मंढ़रिया, पहंडोर अपनी प्रतिभागिता देंगे।
संचालन रंगकर्मी श्री महेश वर्मा का रहेगा।
राजगीत का गायन श्री राजेन्द्र साहू द्वारा किया जाएगा।
डॉ. परदेशी राम वर्मा (अध्यक्ष, अगासदिया), श्रीमती मंजू नेताम, सरपंच लिमतरा तथा नारायण चन्द्राकर, सचिव माता कौशल्या समिति ने उक्त कार्यक्रम में समस्त रचनाकारों, कलाकारों व पाठकों से उपस्थिति की अपील की है।
🟥🟥🟥