नही मिली महंगाई से राहत, दिल्ली वालों के साथ हुआ अन्याय, केंद्रीय बजट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
केंद्रीय बजट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, “इस बजट से उल्टे महंगाई और बढ़ेगी. साथ ही इसमें बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है. मोदी सरकार ने शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % कर दिया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % किया, ये भी हानिकारक है.’
‘दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय किया गया’
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये. ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है.”
महंगाई से कोई राहत नहीं दी गई है, दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय किया गया इस बजट में-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल