- Home
- Chhattisgarh
- महाशिवरात्रि विशेष : शिव वंदना – डॉ. दीक्षा चौबे
महाशिवरात्रि विशेष : शिव वंदना – डॉ. दीक्षा चौबे
पर्व महाशिवरात्रि का , बहुत सुखद संयोग ।
देता जीवन दृष्टि को , शुभ शुचिता का भोग ।।
नीलकंठ ने पी गरल , जगत दिया संदेश ।
जनहित में ही कर्म कर , बनता वही विशेष ।।
विपदा देवों का हरे , सदा निकाली राह ।
शिव के ही सहयोग से , पूरी सबकी चाह ।।
जटा-जूट में बाँध कर , गंग किया स्वीकार ।
चंद्र मौलि बनकर किया , मयंक पर उपकार ।।
आशुतोष हैं शिव सदा , शीघ्र दिए वरदान ।
देव दनुज या हों मनुज ,बातें सबकी मान ।।
सेवाभावी भक्त हैं , बिल्वपत्र ले हाथ ।
पुष्पांजलि देकर करें , अवनत अपने माथ ।।
बेल धतूरा शिव चढ़े , आक पुष्प है खास ।
दोषरहित मन ही सदा ,आएँ शिव के पास ।।
वंदन है शिवशक्ति को , किया जगत उद्धार ।
दुष्टों को संहार कर , सुखी किया संसार ।।
चिता भस्म है देह पर , गले मुंड की माल ।
सर्प लपेटे तन चले , पहन बाघ की छाल ।।
गणपति शिव प्रिय लाल हैं , कार्तिक भक्त महान ।
कैलाशी को प्रिय नहीं , धन वैभव सम्मान ।।
महादेव हैं अति सरल , दूर रहें यमराज ।
महाकाल की हो कृपा , पूर्ण हुए सब काज ।।
पावन तिथि शिवरात्रि की , शुभता की हो बात ।
पुरूष-प्रकृति का है मिलन , भूतों की बारात ।।
•डॉ.दीक्षा चौबे
•संपर्क –
•94241 32359
🌸🌸🌸🌸🌸