- Home
- Chhattisgarh
- बिलासपुर खबर : शहर विधायक शैलेष पांडे द्वारा किया गया नेक पहल…
बिलासपुर खबर : शहर विधायक शैलेष पांडे द्वारा किया गया नेक पहल…
बिलासपुर [छत्तीसगढ़ आसपास] : विधायक शैलेश पांडे ने पंडित राम दुलारे दुबे हाई स्कूल सरकंडा में विधायक निधि से 5 लाख कंप्यूटर के लिए देने की घोषणा की है । साथ ही स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने की बात कही है डीएमएफ मद से 10 लाख की राशि स्कूल के बाउंड्री वॉल के लिए प्राचार्य को प्रस्ताव देने भी कहा है। विधायक पांडे ने स्कूल के 834 बच्चों को जूते प्रदान किए और 250 और बच्चों के लिए अपने वेतन से 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है। आज विधायक शैलेश पांडे कक्षा बारहवीं के बच्चों के विदाई समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। राम दुलारे दुबे स्कूल में छात्रों के विदाई समारोह में विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि स्कूल से निकलने के बाद अब जिम्मेदारी और अपेक्षाएं बढ़ जाएगी। जीवन के परिणाम योग्यता के आधार पर तय होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बालक सेकेंडरी स्कूल आने वाले समय में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा स्मार्ट स्कूल के रूप में यह स्कूल का उन्नयन किया जाएगा। विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा चार स्मार्ट स्कूल बनाए गए । शहर में19 स्कूलों का प्रस्ताव और भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता और शिक्षा का संकल्प प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लिया है । शिक्षा हमारे सरकार के लिए भी चुनौती है। आज एक गरीब परिवार का बेटा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहा है । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, स्कूल की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ,प्राचार्य निशा तिवारी ,अमित नामदेव ,कैलाश मिश्रा एम एल सोनल ,बसंत प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद जुगल गोयल, सुदेश दुबे, पी मंडल, दिनेश सूर्यवंशी, रिंकू छाबड़ा, जहूर अली आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि विधायक शैलेश पांडे ने पंडित राम दुलारे दुबे स्कूल के 834 बच्चों के जूते खरीदने के लिए पूर्व में अपने वेतन से एक लाख दिए थे। और आज फिर बचे हुए 234 बच्चों के लिए 50000 की राशि वेतन से देने की घोषणा की है । साथ ही विधायक निधि से 5 लाख कंप्यूटर खरीदने एवं 10 लाख की राशि से स्कूल की दीवार बनाने के लिए घोषणा की।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥