• breaking
  • National
  • वाराणसी की बेटी बनी देश की पहली महिला पायलट, जो आसमान में उड़ाएंगी राफेल लड़ाकू विमान, जानिए विस्तार से

वाराणसी की बेटी बनी देश की पहली महिला पायलट, जो आसमान में उड़ाएंगी राफेल लड़ाकू विमान, जानिए विस्तार से

5 years ago
1058

वाराणसी | वाराणसी शहर की शिवांगी सिंह भारत देश की पहली ऐसी महिला पायलट बन चुकी है , जो राफेल विमान को उड़ाएंगी। राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का मौका मिला । जिम्मेदारी मिलने के पर पूरे परिवार में बना खुशियों का माहौल । परिवार के लोगो को बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा है । शिवांगी अपने नाना जी से प्रेरित होकर फायटर पायलट बनाना चाहती थी, उनके नाना जी खुद एक कर्नल रह चुके है । उनके सपने को पंख तब लग गए जब उनका चयन भारतीय वायुसेना में फ़्लाइंग अफसर के रूप में हुआ । वो इस वक्त राजस्थान एयरबेस में तैनात है और अभी मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाती है ।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़