- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के लीजधारियों मकानों में नया विवाद ❓ 30 साल की लीज या 11 महीने का नियम ❗
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के लीजधारियों मकानों में नया विवाद ❓ 30 साल की लीज या 11 महीने का नियम ❗
2 years ago
3054
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों ने 30 साल की लीज पर बीएसपी से मकान लिया था. 22 साल के बाद इस लीज को प्रशासन ने इसे गलत माना है. ऐसे लीजधारी मकान 4352 है.
बीएसपी ने भू राजस्व संहिता का उल्लंघन करते हुए मकानों को 30 साल के लिए लीज में दिया है. राज्य शासन के नियम के हिसाब से 11 महीने तक लीज की अवधि होना चाहिए. इसलिए हमने एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को कहा है कि वे भिलाई इस्पात संयंत्र नोटिस जारी करें
– पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला कलेक्टर
नियम के विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण –
लीजधारी मकानों का नक्शा ही बदल दिया है. 1100 को चिंहित किया गया है, जिन्होंने टाउनशिप में अतिरिक्त निर्माण कर मूल मकान को भी ढाहा दिया है.
इधर भिलाई नगर निगम नियमितीकरण शिविर लगा रखा है. शिविरों में भी लीजधारियों में कोई उत्साह नहीं है.