- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में 10-12 मार्च 2023 को कला पर्व : शास्त्रीय संगीत, कला प्रदर्शनी, नाट्य प्रदर्शन एवं कलाचर्या से सराबोर होगी तीन शामें…
छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में 10-12 मार्च 2023 को कला पर्व : शास्त्रीय संगीत, कला प्रदर्शनी, नाट्य प्रदर्शन एवं कलाचर्या से सराबोर होगी तीन शामें…
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से तीन दिवसीय कला पर्व का आयोजन 10, 11 व 12 मार्च को कला वीथिका मुक्ताकाशी मंच सभागार महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में रखा गया है।
अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कला पर्व त्रिआयामी है। जिसके अंतर्गत कला वीथिका में युवा कलाकारों की प्रदर्शनी 10 मार्च शुक्रवार से 12 मार्च रविवार तक आयोजित होगी। इसका उद्घाटन 10 मार्च को शाम 6:00 बजे होगा। प्रदर्शनी के संयोजक हुकुम लाल वर्मा और सहायक राजेंद्र सुनगरिया हैं।
प्रतिभागी कलाकारों में चित्रकला में राधिका चौहान, निकिता साहू, कमलेश कुर्रे, निकिता नामदेव, निर्वेर साहू, बेबी प्रिया दीपक जुर्री, जीवेश कुमार साहू, रुपेश्वरी चंदेल, विदिशा जैन, पंकज यादव और चंद्रपाल पांजरे शामिल हैं।
वही मूर्तिकला में आगंतुकगण तृप्ति खरे, जितेंद्र साहू, विमल फुटान, बलदेव मंडावी, द्रोणवाशु और कुलेश्वर राम की कला देख सकेंगे। इसी तरह ग्राफिक में सारिका गोस्वामी, वैभव यादव, नीलेश कश्यप, वेणु प्रिया, शालिनी गुप्ता अंकित लकड़ा व मनिंदर सिंह की कला से दर्शक रूबरू होंगे।
अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कला पर्व के अंतर्गत 11 व 12 मार्च को संगीत सभा का आयोजन रखा गया है। जिसमें 11 मार्च शनिवार की शाम मुक्ताकाशी मंच पर डॉ जयश्री खरे वैष्णव अमरावती का शास्त्रीय गायन, पंडित असीम चौधरी कोलकाता का सितार वादन और पंडित भुवनेश कोमकली देवास का शास्त्रीय गायन होगा। वहीं 12 मार्च को ‘प्रारंभ’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिसमें रायपुर के किशन देवांगन का शास्त्रीय गायन, भिलाई की पूनम सर्पे का एकल तबला वादन, रायपुर के डॉक्टर के रोहन नायडू का वायलिन वादन और नई दिल्ली के पंडित रितेश एवं पंडित रजनीश मिश्रा का शास्त्रीय गायन होगा। संगत कलाकारों में मिलिंद वैष्णव, पंडित पार्थसारथी मुखर्जी, रामेंद्र सिंह सोलंकी ,रामचंद्र सरपे और श्रीकांत पीसे संगत करेंगे।
अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत ‘कलाचर्या‘ का विशेष कार्यक्रम 11 मार्च शनिवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक रखा गया है।
जिसमें आधुनिक कला के पक्ष विषय पर चित्रकार अखिलेश से कला मर्मज्ञ निधीश त्यागी की बातचीत होगी। वही अगले दिन 12 मार्च रविवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चित्रकार अखिलेश से डॉक्टर विकास चंद्र एवं कला विद्यार्थियों की बातचीत महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में होगी।
अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कला पर्व के अंतर्गत कुछ प्रमुख नाटकों का विशेष मंचन रखा गया है। जिसमें कला वीथिका मुक्ताकाशी मंच सभागार में महंत घसीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में युवा निर्देशकों की नाट्य प्रस्तुति होगी।
पहले दिन शुक्रवार 10 मार्च को शाम 6:30 बजे निर्देशक अभिषेक चौधरी रायपुर के निर्देशन में बोधायन कृत प्रहसन के हिंदी रूपांतरण पर आधारित ‘भगवदज्जुकीयम’ का मंचन होगा। इसके उपरांत फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पर आधारित ‘पंचलेट‘ का मंचन होगा। जिसका निर्देशन रायगढ़ के श्याम देवकर ने किया है।
वहीं तीसरी प्रस्तुति रामेश्वर निर्मल की कहानी पर आधारित नाटक ‘यकीनन‘ का मंचन होगा जिसका निर्देशन पाटन के विवेक निर्मल ने किया है। योगेंद्र त्रिपाठी ने इन आयोजनों में कलाप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है।
🟥🟥🟥