राष्ट्र नायक शहीदे आज़म भगतसिंह की जयंती पर विशेष फांसी नहीं, हमें गोली से उड़ाया जाए
4 years ago
338
0
लाहौर षडयंत्र केस में मुख्य आरोप था ब्रिटिश राजा के खिलाफ युद्ध छेड़ना, इसी कारण से सजा प्राप्त तीनों कामरेडों-
भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव ने दावा कि उन्हें युद्धबंदी माना जाए और चूंकि सेना में चलन के अनुसार मृत्यु दंड किसी जल्लाद के जरिये नहीं बल्कि फायरिंग स्कवाड के सामने खड़ा करके दिया जाता है, इसलिए उन्हें भी फायरिंग स्कवाड के सामने खड़ा किया जाये. इसी आवेदन के साथ जंगे-आज़ादी के इन योद्धाओं ने पंजाब गवर्नर के नाम पत्र लिखा था