- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : विप्र फाउंडेशन [महिला प्रकोष्ठ] के तत्वावधान में फाग उत्सव…
दुर्ग : विप्र फाउंडेशन [महिला प्रकोष्ठ] के तत्वावधान में फाग उत्सव…
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : विप्र फाउंडेशन [महिला प्रकोष्ठ] के तत्वावधान में गणगौर, महिला दिवस, और फाग उत्सव कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन होटल केम्बन दुर्ग में 11 मार्च रविवार को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा त्यौहार गणगौर रहा, जिसमें भगवान शिव जी-माता पार्वती जी की पूजा ईशर जी- गोरा जी के रूप में की जाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू वोरा, श्वेता बाकलीवाल, डॉक्टर मानसी गुलाटी को आमंत्रित किया गया। संस्था की अध्यक्ष अन्नपूर्णा फूलबाज ने पुष्पगुच्छाहार से अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती मंजू वोरा को विप्र फाउंडेशन दुर्ग का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया । मंजू वोरा ने आयोजन की प्रशंसा की । विप्र फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनु शर्मा ने अपना स्वागत भाषण मधुर कविता के रूप में गाकर सुनाया। अतिथियों और पदाधिकारियों ने गणगौर माता की मूर्ति और विशेष रुप से सजाए गए बिजोरा की पूजा अर्चना की। ईशर जी के रूप में छमा शर्मा, गोरा जी के रूप में रश्मि मिसर के श्रंगारिक रूप ने सभी का मन मोह लिया । पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा से सुसज्जित समाज की महिलाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति किया, जिसमें 16 दिन की गणगौर पूजा का क्रमबद्ध गीतों के माध्यम से मनमोहक वर्णन किया गया । महिला दिवस के लिए विशेष रूप से आमंत्रित दुर्ग शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मानसी गुलाटी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए नारी शक्ति को साहस के साथ आगे बढ़ते रहने का संदेश देती कविता प्रस्तुत की। श्वेता बाकलीवाल जी ने कार्यक्रम में आए सभी महिलाओं के परिधान एवं श्रृंगार की भूरी भूरी प्रशंसा की। विभिन्न प्रकार के मनोरंजनात्मक कार्यक्रम की कड़ी में प्रश्न मंच का संचालन अध्यक्ष अन्नपूर्णा फुल बाज ने किया। कविता जोशी ने हिंदी फिल्मी गीतों से सजी हाउजी खिलवाई जिसमें सभी को पुरस्कार मिला। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वंदना शर्मा ने किया उन्होंने बुरा न मानो होली की तर्ज पर अपनी व्यंग रचना जोगी रा सा रा रा से सभी को गुदगुदाया । दो विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की अध्यक्ष अन्नपूर्णा फुलबाज और किरण शर्मा के बीच छत्तीसगढ़ी भाषा में केवल प्रश्न ही पूछने का अनोखा शास्त्रार्थ हुआ। जिसमें दोनों ने एक दूसरे से बिना जवाब लिए अद्भुत रोचक मनोरंजनात्मक सवाल पूछे । अध्यक्ष अन्नपूर्णा फुलबाज ने विप्र फाउंडेशन द्वारा किए गए सामाजिक सेवा कार्य, समाज के विभिन्न वर्गों को दिए गए सहयोग, संगठनात्मक कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन फूलों की होली खेलकर, संगीतमय नृत्य गीतों एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर रश्मि पुरोहित,अन्नपूर्णा फुल बाज, रमा फुलबाज, किरण शर्मा,, क्षमा शर्मा,किरण उमेश शर्मा, निर्मला शर्मा, ,सोनू शर्मा, कविता जोशी, शीतल शर्मा ,मधु शर्मा, नीलम शर्मा, सरोज फुलबाज , ,डॉली शर्मा ,किरण शर्मा, रश्मि मिसर, मधु शर्मा, चंचल शर्मा ,नीतू पुरोहित नमिता शर्मा, उपस्थित रही।
[ •रश्मि पुरोहित, मीडिया प्रभारी, विप्र फाउंडेशन ]
🟥🟥🟥