- Home
- Chhattisgarh
- कोरोना विस्फोट : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे हैं ‘ कोरोना ‘ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा – सावधानी जरूरी, ‘ बूस्टर ‘ की जरूरत…
कोरोना विस्फोट : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहे हैं ‘ कोरोना ‘ : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा – सावधानी जरूरी, ‘ बूस्टर ‘ की जरूरत…
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने माना कि छत्तीसगढ़ में ‘ कोरोना संक्रमण ‘ बढ़ रहे हैं.
टीएस सिंहदेव ने बताया –
इस बार जो वैरियंट है, वह बहुत खतरनाक नहीं है, मगर सावधानी जरूरी है. जो लोग ‘ कोरोना ‘ के दो डोज वैक्सीन लगवा चुके हैं, उन्हें ‘ बूस्टर डोज ‘ लगवा लेना चाहिए.
▪️ जरूरी –
ऐसे लोगों को विशेष सावधानी की जरूरत है, जो पहले से ही मधुमेह, अस्थमा, सीओपीडी जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं, उन लोगों को ‘ मास्क ‘ लगाना चाहिए, जिससे अन्य इंफेक्शन से भी बचाव होगा. सर्दी, खाँसी और बुखार के लक्षण दिखे तो ‘ आरटीपीसीआर ‘ टेस्ट कराना चाहिए.
*कोविड पाजिटिव निकलने पर खुद को आइसोलेट करें और लक्षण के हिसाब से डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए, अपनी इम्युनिटी पर ध्यान दें एवं पानी का सेवन, इम्युनिटी वाली विटामिन लें और आक्सीजन लेवल गिरने पर हॉस्पिटल जाना चाहिए डॉक्टर की सलाह लेने.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया देश में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 6050 नए केस मिले.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️