- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं स्टील सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक मोहन साहू के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शोक व्यक्त किया…
भिलाई : श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं स्टील सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक मोहन साहू के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शोक व्यक्त किया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई – दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार ‘ श्रमजीवी पत्रकार संघ ‘ के जिलाध्यक्ष एवं ‘ स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई ‘ के संरक्षक मोहन साहू का निधन बीते कल अचानक तबियत बिगड़ने से अस्पताल ले जाते वक्त हो गई थी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा –
मोहन साहू भिलाई के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकारों में रहे हैं. कल भी वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम पर आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होने आए थे. मुख्यमंत्रि ने मोहन साहू के परिवारजनों के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा –
मोहन साहू के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर उनके पुत्र कृष्ण कांत साहू से मुलाकात की. मनीष बन्छोर ने मुख्यमंत्री की तरफ से संवेदना व्यक्त कर फोन से चर्चा भी करवाया.इस अवसर पर भिलाईनगर निगम के महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव, स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा और वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत भाटिया भी उपस्थित थे.
मोहन साहू तीन दशक से अधिक सक्रिय पत्रकारिता में रहे. 58 वर्षीय मोहन साहू शनिवार को दिनभर मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की रिपोर्टिंग में थे. परिजनों ने बताया रात को सभी खबरें अपडेट करने के बाद भोजन किया और सोने चले गए. सुबह अचानक खाँची आई और तबियत बिगड़ने लगी. उनके पुत्र कृष्णकांत उन्हें हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें हृदयाघात हुआ है.
मोहन साहू के परिवार में पत्नी दो पुत्र कृष्णकांत, युद्धवीर और एक पुत्री है.
मोहन साहू वर्तमान में ‘ सीजी इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल ‘ के संपादक और ‘ ट्रू सोल्जर ‘ अखबार में भिलाई प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
छत्तीसगढ़ प्रेस कौंसिल, छत्तीसगढ़ [शासन से पंजीकृत] के प्रदेश महासचिव एवं ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ [प्रिंट मासिक पत्रिका एवं वेब पोर्टल ] ग्रुप के ग्रुप एडिटर प्रदीप भट्टाचार्य ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा –
मैं मोहन साहू को उन दिनों से जानता हूँ जब मैं पत्रकारिता से कोसो दूर था. मेरे सेक्टर – 6,भिलाई निवास में अक्सर आया करते थे. पत्रकारिता से उनके बारे में विचार विमर्श किया करता था, तब मोहन जी ,मेरी जानकारी में दुर्ग से प्रकाशित दैनिक ‘ चिंतक ‘ में भिलाई कार्यालय प्रमुख थे. मैं साहित्य से जुड़ा था, प्रेस समाचार लेकर उनके ऑफिस सुपेला भिलाई में जाया करता था. सरल एवं मृदुभाषी मोहन साहू का इस तरह असमय जाना दु:खत है, मेरे लिए..