- Home
- Chhattisgarh
- ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के 16वें वर्ष के ‘ ब्रोशर ‘ का विमोचन ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘के ग्रुप एडिटर प्रदीप भट्टाचार्य की मौजुदगी में पुलिस अधिकक्ष सीआईडी रायपुर के नरेंद्र कुमार सिक्केवाल और बाल साहित्यकार गोविंद पाल एवं कवि लेखकों के करकमलों द्वारा किया गया…
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के 16वें वर्ष के ‘ ब्रोशर ‘ का विमोचन ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘के ग्रुप एडिटर प्रदीप भट्टाचार्य की मौजुदगी में पुलिस अधिकक्ष सीआईडी रायपुर के नरेंद्र कुमार सिक्केवाल और बाल साहित्यकार गोविंद पाल एवं कवि लेखकों के करकमलों द्वारा किया गया…
▪️[बायें से] – दुलाल समाद्दार, रविंद्रनाथ देबनाथ, प्रदीप भट्टाचार्य, एसपी नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, ओमप्रकाश शर्मा, गोविंद पाल, गजराज दास महंत और ओमवीर करन
लोकशिक्षण लोकजागरण की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ आसपास का शुभारंभ 14 सितम्बर 2007 को छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों से राजधानी रायपुर में किया गया था.
छत्तीसगढ़ आसपास इन 16वर्षों में कई महत्वपूर्ण एकाग्र अंक निकाले. फरवरी 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर केंद्रित अंक ‘ सेवा समर्पण सकारात्मक सोच, सज्जनता से मिली सफलता – डॉ. रमन सिंह ‘. इस अंक का विमोचन गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में किया था.
छत्तीसगढ़ आसपास ने एक और विशेष अंक दिसम्बर 2018 में निकाला था, जब 15 वर्ष के भाजपा सरकार को धराशाही करते हुए मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल. जीत का करिश्मा भूपेश बघेल
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के कुछ एकाग्र अंक –
•रंग पुरोधा अक्षर शिल्पी प्रेम साइमन
•संत पवन दीवान अंक
•डॉ.परदेशीराम वर्मा अंक
•साहित्य के सूर्य पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे
•पद्मश्री जॉन मार्टिन नेल्सन अंक
•कुछ जमीन से कुछ हवा से – 75 : विनोद साव
•इतिहास का एक डॉक्टर – आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र
•हीरक जयंती विशेषांक – रवि श्रीवास्तव
देश के महामहिम राष्ट्रपति अंक –
•बंगभूमि के राष्ट्रगौरव – श्री प्रणब मुखर्जी
•मिसाइल मैन – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
•14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
•इतिहास रच मुर्मू बनीं महामहिम : देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला प्रेसिडेंट द्रोपदी मुर्मू
और भी कुछ विशेष अंक –
[ अतिथि संपादक के सौजन्य से ]
•व्यंग्य विशेषांक – अतिथि संपादक रवि श्रीवास्तव
•कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद – अतिथि संपादक डॉ. परदेशीराम वर्मा
•लघु कथाओं का अंक – रवि श्रीवास्तव
छत्तीसगढ़ आसपास के 16वर्ष और 180 अंकों के सफर मेरे उतार – चड़ाव के साथी, जिनके बिना ये संभव नहीं –
•प्रदीप भट्टाचार्य •आलोक कुमार चंदा •संजय कुमार मिश्र •संतोष झांझी •डॉ.नलिनी श्रीवास्तव •डॉ.सोनाली चक्रवर्ती •डॉ.अंजना श्रीवास्तव •डॉ.बलदाऊ राम साहू •संध्या श्रीवास्तव •गोविंद पाल •पल्लव चटर्जी •पी भानुजी राव •अरुण पंडा •परसराम साहू गुरुजी •ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल •रामबरन कोरी ‘ कशिश ‘, राकेश शर्मा और महेंद्र मिश्रा.
▪️ प्रस्तुति –
श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य
[ प्रधानसंपादक ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️