- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘ पूबेर हाओआ ‘ का तीन दिवसीय [2-4 अप्रैल 2023] भारत महोत्सव एवं अन्तर राजजीय फूड कार्निवाल संपन्न. प्रतिदिन दो सत्रों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए.. ‘ पूबेर हाओआ ‘ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची ने तीनों दिनों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भिलाई – दुर्ग वासियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया…
भिलाई : बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘ पूबेर हाओआ ‘ का तीन दिवसीय [2-4 अप्रैल 2023] भारत महोत्सव एवं अन्तर राजजीय फूड कार्निवाल संपन्न. प्रतिदिन दो सत्रों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए.. ‘ पूबेर हाओआ ‘ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची ने तीनों दिनों के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भिलाई – दुर्ग वासियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया…
•संगीता केतन शाह को सम्मान करते हुए ‘ पूबेर हाओआ ‘ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची
प्रथम दिन { 2 अप्रैल }
पूबेर हाओआ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राजा राममोहन राय महिला सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत फुड कार्निवाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन का पहला सत्र ‘ सिंधु भैरवी ‘
में मुख्य अतिथि थी
श्रीमती संगीता केतन शाह
सम्मानित अतिथि –
श्रीमती साथी सेन, श्रीमती शेउली बैनर्जी, श्रीमती पायल जैन.
विशेष उपस्थिति –
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ की स्वामी संचालक श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य और संपादक प्रदीप भट्टाचार्य.
श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य ने कहा –
कार्यक्रम का पहला सत्र ‘ सिंधु भैरवी ‘ महिलाओं के द्वारा अंजाम दिया गया, इसके लिए ‘ पूबेर हाओआ ‘ संस्था को बधाई.
इस सत्र की कार्यक्रम प्रमुख बांग्ला की सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती बाणी चक्रवर्ती थी.
पूबेर हाओआ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची ने कहा –
‘पूबेर हाओआ ‘ समाज कल्याण एवं सांस्कृतिक और साहित्यिक योगदानों को रेखांकित करते हुए देश के नवोदित साहित्य एवं सांस्कृतिक रुचि रखने वाले नवागन्तुकों को उचित मंच प्रदान कर कलाकारों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित करता है.
पहले दिन प्रथम सत्र में ‘ देहदान ‘ करने वाले श्रीमती रीना दाम और तपन दाम को सम्मानित किया गया.
इस सत्र में दीपेंद्र हालदार, इंद्राणी मुखर्जी, विजया राय, प्रणब राय, देवाशीष बिस्वास और पामेला बिस्वास ने गीत गायन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से समां बाँधा.
इस सत्र का मंच संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव और धन्यवाद वक्तव्य पुलिन पाल थे
•देहदान करने वाले दाम दम्पति का सम्मान करते हुए
०००००
प्रथम दिन का दूसरा सत्र ‘ बसंत बहार ‘ के मुख्य अतिथि डॉ. बीपी मुखर्जी थे. सम्मानित अतिथि नरेंद्र कुमार बंछोर और परवीन्दर सिंह थे
इस सत्र की प्रोग्राम प्रमुख श्रीमती सुरभि राय थी.
•बाएँ से – स्मृति दत्ता, शेफाली भट्टाचार्य, प्रदीप भट्टाचार्य
इस सत्र में बांग्ला के सुप्रसिद्ध लेखक व कवि समरेंद्र बिस्वास को ‘ पुबेर हाओआ साहित्य सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया एवं मानपत्र प्रदान किया गया.
इस सत्र में ‘ पुबेर हाओआ ‘ का मुखपत्र [Web Magazine] दंडक अरणि का डॉ. बीपी मुखर्जी के करकमलों द्वारा विमोचन किया गया.
‘ पुबेर हाओआ ‘ संस्था की निर्देशक एवं सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रमुख श्रीमती बाणी चक्रवर्ती ने दंडक अरणि के बारे में बताया –
इस विश्व स्तरीय वेब मैगजींन के जरिए छत्तीसगढ़ के नवोदित साहित्यकारों को विश्व मंच पर स्थापित करने की एक कोशिश है ‘ दंडक अरणि ‘.
इस सत्र में ‘ उच्छास ‘ ग्रुप के कलाकारों द्वारा नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया. कलाकार थे – डॉ. शर्मिष्ठा नंदी, राजीव शर्मा, सुष्मिता राय और शर्मिला दत्त.
इस सत्र में मंच संचालिका रचना श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन सुरभि राय ने किया
बांग्ला कवि समरेंद्र विश्वास को ‘ पूबेर हाओआ साहित्य सम्मान ‘ प्रदान करते हुए…
आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थित थे – मानब सेन, प्रज्ञान चक्रवर्ती, नंदा राय, कुमार मुखर्जी, नागेंद्र गुप्तल, डॉ. शंशाक सेन.
▪️▪️▪️▪️▪️
•मुख्यअतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सम्मानित करते हुए ‘ पूबेर हाओआ ‘ के पदाधिकारी
द्वितीय दिन {3 अप्रैल}
पूबेर हाओआ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्यअतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव थे
•सम्मानित अतिथि –
प्रख्यात गायक दीपेंद्र हलदार
भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक विकास कुलकर्णी
•विशेष अतिथि –
समाजसेवी बिमान दास
लोक गायिका रजनी रजक
समाजसेवी सरसिज घोष
•अतिथि के साथ मंच साझा
दूसरे दिन के प्रथम सत्र ‘ तराना ‘ में सांस्कृतिक/गीत गायन में इन कलाकारों ने शमा बाँधा –
संस्कृति राय, सुमिता सरकार, भाश्वति बोस, छन्नछाड़ा ग्रुप की श्रीमती ममता सेन चौधुरी, सोमेन कुंडू, इशिता कुंडू, सुभद्रा मित्रा, निकिता मित्रा, जी. नागेश्वर राव, महुआ साहा राय और जी. रेखा.
इस सत्र में कार्यक्रम प्रमुख सोमेन कुंडू, मंच संचालन विलास झा और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुरभि राय ने किया.
•लोक गायिका रजनी रजक को सम्मानित करते हुए…
०००००
दूसरे दिन के दूसरे सत्र का नाम ‘ रुद्र बीणा रखा गया…
इस सत्र के कलाकार थे –
प्रणब राय, अमित शर्मा, शर्मिला दत्त, मुकेश मिश्रा, जान्हवी दत्ता, राहुल चौधुरी, डी के बोस, राजेंद्र चौहान और आरजू ग्रुप अजय, महुआ चटर्जी, मनीषा मल्होत्रा साथ में की – बोर्ड वादन में श्रीमती स्मृति दत्ता.
इस सत्र में कार्यक्रम प्रमुख प्रणब राय और धन्यवाद ज्ञापन बाणी चक्रवर्ती ने किया
▪️▪️▪️▪️▪️
•गेस्ट ऑफ अतिथि ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को सम्मानित करते हुए…
तृतीय दिन {4 अप्रैल }
पूबेर हाओआ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन गेस्ट ऑफ अतिथि ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ग्रुप के एडिटर – इन – चीफ़ प्रदीप भट्टाचार्य थे
साथ में
•शिप्रा भौमिक
•वी के मोहम्मद
•अनूप डे
[रिसाली नगर पालिका निगम के एमआईसी सदस्य]
•बसंत दिवेकर
[अध्यक्ष, महाराष्ट्र मंडल]
•दर्शकदीर्घा में अतिथि
•कार्यक्रम का पहला सत्र ‘ मनचलों निज निकेतन के नाम से रखा गया…
इस सत्र में इन कलाकारों ने प्रस्तुति दी –
दीपेंद्र हालदार, बसंत दिवेकर, तेहाइ नृत्य एकेडमी श्रीमती अमृता द्वारा सामूहिक ने जुनियर ग्रुप द्वारा, एन सी दास, ओड़िया महिला समिति द्वारा नृत्य, ओड़िया महिला समिति द्वारा गायन, सोमेश्वर राव, प्रकाश राव, तेहाइ नृत्य एकेडमी श्रीमती अमृता द्वारा सामूहिक सिनियर ग्रुप का नृत्य, सुभाशिष सरकार, थॉमस मैथ्यू, माउथ आर्गन पर धुन वादन प्रस्तुति दी गौतम शील, जयश्री मजूमदार और तपन चक्रवर्ती.
इस सत्र की मंच संचालिका श्रीमती रचना श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन नृत्यमणी मिथुन दास ने किया.
०००००
तृतीय दिन के दूसरे सत्र ‘ उदास हवा ‘ के नाम से रखा गया..
इस सत्र में इन कलाकारों ने प्रस्तुति दी –
•गीत वितान कला केंद्र के छात्राओं द्वारा रविंद्र नाट्यम
माया बैनर्जी, विजया राय, पामेला बिस्वास, आलो बसाक, देवाशीष बिश्वास, रुमा बर्धन और सोमा बोस.
•सम्मानित किया गया –
•पूबेर हाओआ समाज कल्याण सम्मान प्रकाश गेदाम
•पूबेर हाओआ सांस्कृतिक सम्मान रिखी क्षत्री
•योग प्रशिक्षण एवं सेवा सम्मान डॉ पी एन वर्मा
•स्वच्छता सेवा सम्मान प्रेम कुमार साहू
•इंद्रजीत पात्रो
•महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अध्यक्ष प्रकाश अर्जुनवार
इस सत्र की मंच संचालिका श्रीमती जॉली चक्रवर्ती और आभार ज्ञापन सोमेन कुंडू ने किया
•विशेष उपस्थिति –
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के छत्तीसगढ़ संयोजक मनोज ठाकरे, श्यामल घोष, सुमन चक्रवर्ती, बांग्ला व हिंदी की सुप्रसिद्ध कवयित्री मीता दास,
सुधन्दु बागची, ध्रुव मजूमदार, दिनेश सिन्हा और रजनी सिन्हा.
▪️ ‘ पूबेर हाओआ ‘ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची ने तीन दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके परिचय से अवगत कराया –
•उपाध्यक्ष –
पुलिन बिहारी पाल
•डायरेक्टर –
श्रीमती बाणी चक्रवर्ती, मिहिर समाद्दार
•सलाहकार –
दीपेंद्र हालदार [मानद सदस्य]
समरेंद्र विश्वास, मिथुन दास,
श्रीमती स्मृति दत्ता
•कोआड्रिनेटर –
बिप्लब मजूमदार, गिरीश हिरा,
गौर तालुकदार
•मानद सदस्य –
निर्मल चंद्र दास
•सचिव –
सोमेन कुंडू, बासुदेव घोष, सुबीर राय, सुरभि राय, गौतम शील,
प्रणब राय
•सह सचिव –
शंकर राय, इंद्रजीत पात्रों,
संजय राय, देवाशीष बिश्वास
•कार्यकारिणी सदस्य –
इंद्राणी मुखर्जी, बीणा साहा, नंदा राय, श्रीवास साहा, पूर्णिमा चटर्जी, अंजलि सरकार, जॉली चक्रवर्ती, सोमेश्वर राव, प्रकाश राव, जयंत बागची, बारीन दास और कुमार मुखर्जी.
▪️ वेब पत्रिका ‘ दंडक अरणि ‘ का विमोचन करते हुए डॉ. बीपी मुखर्जी
🌸🌸🌸🌸🌸