भाजयुमो के पुर्व मंडल अध्यक्ष ने कैम्प मे सड़क और मदर टेरेसा नगर मे सीवरेज लाईन की समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन
भिलाई। भाजयुमो के पुर्व मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह लगातार कैम्प की समस्याओ के लिए निगम और जोन मे प्रदर्शन करते आ रहे है और एक बार फिर कैम्प की अनेक समस्याओ को लेकर निगम आयुक्त और जोन आयुक्त से मुलाकात की है। शुभम सिंह ने बताया की उन्होने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ,जिसमे सबसे महत्वपूर्ण मांग कैम्प मे सङक निर्माण और मदर टेरेसा नगर मे सीवरेज लाइन की समस्या है । शुभम सिंह ने कहा की लगातार कैम्प के विकास के लिए युवा मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ रही है,युवा मोर्चा के 2 बार जोन कार्यालय घेराव के बाद जलेबी चौक से सुभाष चौक तक के सड़क निर्माण की स्वीकृति निगम ने दे दी लेकिन अब भी कई महत्वपूर्ण मांग रह गई है और अगर निगम ने 30 दिन के अन्दर कैम्प की सड़क और सीवरेज की समस्या का हल नही किया तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देते समय प्रमुख रुप से अमित सिंह, श्याम जायसवाल, सूर्या तिवारी, साई कुमार,मोहित गहलोत, धर्मेंद्र सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।