- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यिक आयोजन : ‘ ऋतंभरा साहित्य समिति ‘ का वार्षिकोत्सव : चिंतामणि साहू को दिया गया 2023 का ‘ ऋतंभरा सम्मान ‘ : हेमलाल साहू ‘ निर्मोही ‘ की कृति ‘ कलाकार संग मुन्हाचाही ‘ का विमोचन
साहित्यिक आयोजन : ‘ ऋतंभरा साहित्य समिति ‘ का वार्षिकोत्सव : चिंतामणि साहू को दिया गया 2023 का ‘ ऋतंभरा सम्मान ‘ : हेमलाल साहू ‘ निर्मोही ‘ की कृति ‘ कलाकार संग मुन्हाचाही ‘ का विमोचन
कुम्हारी जिला – दुर्ग [रिपोर्ट सुरेश वाहने] : ऋतंभरा साहित्य समिति का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह प्रेस क्लब भवन कुम्हारी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि साहित्यकार जितेन्द्र कुशवाहा, सीएमओ कुम्हारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस वर्ष का ऋतंभरा सम्मान 2023 सेवानिवृत्त शिक्षक चिंतामणि साहू ‘अध्यात्म शोधक’ को प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा -“ऋतंभरा साहित्य समिति क्षेत्र की पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था है। आशा है कि नई पीढ़ी भी इससे जुड़कर साहित्य का कारवां आगे बढ़ायेगी।”
ऋतंभरा साहित्य समिति के अध्यक्ष नारायण वर्मा, मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुशवाहा, विशेष अतिथि वरि. साहित्यकार रामेश्वर शर्मा के करकमलों से छत्तीसगढ़ी गीतकार व कलाकार हेमलाल साहू ‘निर्मोही’ की कृति ‘कलाकार संग मुंहाचाही’ का विमोचन हुआ। यह छत्तीसगढ़ी में कलाकारों से लिया गया साक्षात्कार का संग्रह है।
नारायण वर्मा ने ‘निर्मोही’ को बधाई देते हुए शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा -“‘निर्मोही’ जी की किताब का विमोचन जीवन के आठवें दशक में हो रहा है, उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।”
रामेश्वर शर्मा ने ‘निर्मोही’ के साथ बीते रचनात्मक पलों को याद करते हुए भावुक उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर हेमलाल साहू ‘निर्मोही’ ने अपने उपनाम को सार्थक किया और आत्मकथ्य में कहा -“मेरे पुत्र का कल दशगात्र है। लेकिन मैं यहाँ उपस्थित हो पाया हूँ, तो उसका एक मात्र कारण साहित्य के प्रति मेरा समर्पण है। आज मेरी कृति का विमोचन हुआ।”
विक्रम शाह ठाकुर ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा -“संस्था का यह 37वां वार्षिकोत्सव है। संस्था ने अनेक नये चेहरों को मंच दिया है, पहचान दी है। संस्था ने हासिए में रहने वाले उत्कृष्ट रचनाकारों को पहचानकर सम्मान दिया है।”
सुरेश वाहने ने दिवंगत रचनाकारों को याद करते हुए कहा -“मिसाल बन चुके दिवंगत रचनाकारों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम एकता और भाईचारा को बढ़ावा देने वाली रचनाएं सृजित करें।”
रविन्द्र कुमार थापा ने हेमलाल साहू ‘निर्मोही’ का साहित्यिक परिचय दिया तथा ऋतंभरा सम्मान पत्र का वाचन किया।
जिन रचनाकारों का इस माह जन्मदिन था, उनका पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। जन्मोत्सव पर संस्थाध्यक्ष नारायण वर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर, संरक्षक लखनलाल साहू, ओजस्वी कवि ओमवीर करण को संस्था द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में काव्य गोष्ठी का आयोजन रखा गया, जिसका संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया। गोष्ठी में डाॅ. नीलकंठ देवांगन ‘नवीन’, सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, ओमवीर करण, लखन लाल साहू, रघुनाथ देशमुख, डाॅ. नौशाद सिद्दीकी, बिसरूराम कुर्रे, नंदलाल यादव, हाजी रियाज गौहर खान, जगन्नाथ निषाद आदि ने अपनी प्रतिभागिता दी।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में साहित्यकार मुरारीलाल साव, पंडवानी गायक चेतन देवांगन, साधु दास वैष्णव, महेश वर्मा, राजेन्द्र साहू, नोहर मानिकपुरी एवं प्रेस क्लब के पत्रकारगण उपस्थित थे।
🟥🟥🟥