- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : सराईपाली अन्तरझोला – बेटा के पैदा होने पर पिता भोजराज बारीक ने ऐसे मनाई खुशी :: समाज में दिया बड़ा संदेश :: रक्तदान कर बचाया मरीज की जान…
छत्तीसगढ़ : सराईपाली अन्तरझोला – बेटा के पैदा होने पर पिता भोजराज बारीक ने ऐसे मनाई खुशी :: समाज में दिया बड़ा संदेश :: रक्तदान कर बचाया मरीज की जान…
सराईपाली : बेटा के पैदा होने पर किसी अनजान जरूरत मंद को रक्तदान कर बचाया जान ग्राम बलौदा निवासी प्रमोद मिर्धा जी के मा के ऑपरेशन चल रहा था भारती हॉस्पिटल सराईपाली में जैसे ही कॉल आया भोजराज बारीक के पास 15 मिन्ट में रक्तदान कर बचाया मरीज की जान
समाजसेवी भोजराज बारीक ने कहा कि जब किसी अपने का जीवन खतरे में हो तब रक्त की महत्ता समझ में आती है। आज हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी
जरूरतमंद के जीवन को बचाने में सहायक होगा। *रक्त के लिए कभी किसी का जीवन समाप्त न हो इस बात की जिम्मेदारी हम सब पर है। कहा कि सभी लोगों को जागरूक करें और समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।
राज बारीक कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकता है और जाने अनजाने व्यक्ति से खून का रिश्ता बन जाता है। आपके रक्त की एक यूनिट से तीन मरीजों की जान बच सकती है। तो मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करिए। कहा कि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त शरीर में फिर से 24 घंटे में बन जाता है। इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।बेटा के पैदा होने पर पिता ने ऐसे मनाई खुशी, समाज में दिया बड़ा संदेश
बेटा के पैदा होने पर किसी अनजान जरूरत मंद को रक्तदान कर बचाया जान ग्राम बलौदा निवासी प्रमोद मिर्धा जी के मा के ऑपरेशन चल रहा था भारती हॉस्पिटल सराईपाली में जैसे ही कॉल आया भोजराज बारीक के पास 15 मिन्ट में रक्तदान कर बचाया मरीज की जान रक्तदान सेवा समिति संचालक भोजराज बारीक जी ने 27 वां रक्तदान कर मरीज कमला मिर्धा जी की जान बचा कर अपने बेटे के जन्म पर मनाई खुशी
🟥🟥🟥