- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई – दुर्ग की कार्यकारिणी बैठक : 27 मई को शाम 5 बजे कॉफी हाउस भिलाई निवास में : राष्ट्रीय अधिवेशन 20-22 अगस्त 2023 को जबलपुर के संदर्भ पर विचार – विमर्श
भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई – दुर्ग की कार्यकारिणी बैठक : 27 मई को शाम 5 बजे कॉफी हाउस भिलाई निवास में : राष्ट्रीय अधिवेशन 20-22 अगस्त 2023 को जबलपुर के संदर्भ पर विचार – विमर्श
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ प्रलेसं भिलाई – दुर्ग की कार्यकारिणी-बैठक 27 मई शनिवार 2023 को सन्ध्या 5 बजे कॉफी हाउस भिलाई निवास* में आयोजित है ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिन विषयों पर विचार विमर्श किये जायेंगे उसमें प्रमुखतः जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय प्रलेसं के अधिवेशन में शिरकत करने बाबत है ।
विदित हों कि
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ ( प्रलेसं ) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 20, 21, 22 अगस्त 2023 को श्री हरिशंकर परसाई की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जबलपुर ( मध्य प्रदेश ) में होगा ।इस अधिवेशन में पूरे देश के अलावा पाकिस्तान,आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,नेपाल, इंग्लैंड,अमेरिका, श्रीलंका,कनाडा,क्यूबा,जर्मनी इत्यादि देशों के लेखक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे । राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान आयोजित विभिन्न सत्रों में साहित्य-कला-सांस्कृतिक- सामाजिक मुद्दों पर गहन गम्भीर विमर्श का आयोजन होगा ।
छत्तीसगढ़ प्रलेसं के साथी प्रतिनिधि भी इसमें बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे ।प्रलेसं भिलाई-दुर्ग इकाई के साथी भी सम्मिलित रहेंगे ।
कार्यकारिणी बैठक में नए सदस्य साथियों का परिचय, व भिलाई में प्रांतीय प्रलेसं की कार्यकारिणी बैठक आयोजित करने आदि विषयों पर भी विचार विमर्श किये जायेंगे ।
यह जानकारी ‘ प्रलेसं ‘ भिलाई – दुर्ग के अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव और सचिव विमल शंकर झा ने दी.
🟥🟥🟥