- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : शुक्र ग्रह की कलाएँ और चंद्रमा गडडे को देखेंगे 29 मई, शाम 6 बजे : अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम पाटन तहसील के असोगा गांव में…
भिलाई : शुक्र ग्रह की कलाएँ और चंद्रमा गडडे को देखेंगे 29 मई, शाम 6 बजे : अंतरिक्ष की सैर कार्यक्रम पाटन तहसील के असोगा गांव में…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : पाटन तहसील क्षेत्र के असोगा गांव में स्थानीय लोगों को खगोलीय ज्ञान से परिचित कराने के पहल की गई है। जिसके अंतर्गत 29 मई सोमवार को शाम 6 बजे से शुक्र और चंद्र दर्शन टेलिस्कोप से करवाया जाएगा।
यह स्काई वाचिंग कार्यक्रम पूर्व अपर कलेक्टर तथा कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा विश्वास मेश्राम के मार्गदर्शन में होगा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन एवं सतनामी आसरा पाटन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शुक्र ग्रह की कलाएं और चंद्रमा के गड्ढे लोग बेहद करीब से देख पाएंगे।
इस अवसर पर विज्ञान सभा की टीम विभिन्न तारामंडलों और नक्षत्रों की पहचान भी कराएगी और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने बताया कि भूगोल, खगोल विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान पढ़ने वाले बच्चे एवं अंतरिक्ष से संबंधित जानकारी प्राप्त करने वाले युवा एवं महिला व बड़े बुजुर्ग उपस्थित होकर इस अवसर का आनंद ले सकते हैं। स्काई वाचिंग के बाद वैज्ञानिक सोच के प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की पाटन इकाई का गठन किया जाएगा। उन्होने विद्यार्थियों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
🟥🟥🟥