- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : बैनर पोस्टर मुक्त भिलाई इसी में हम सब की भलाई : छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अग्रणी संस्था ‘स्वयंसिद्धा ‘ ने लिया ‘ बैनर पोस्टर मुक्त भिलाई का संकल्प ‘
भिलाई : बैनर पोस्टर मुक्त भिलाई इसी में हम सब की भलाई : छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अग्रणी संस्था ‘स्वयंसिद्धा ‘ ने लिया ‘ बैनर पोस्टर मुक्त भिलाई का संकल्प ‘
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ में महिलाओं की अग्रणी संस्था स्वयंसिद्धा ने लिया “बैनर पोस्टर मुक्त भिलाई” का संकल्प। महापौर नीरज पाल के जन्मदिन के अवसर पर स्वयंसिद्धा संस्था ने भिलाई को बैनर पोस्टर मुक्त रखने का आह्वान किया एवं संकल्प लिया कि वह लगातार इस दिशा में कार्य करेंगे एवं विभिन्न में संस्थाओं,पार्टियों और लोगों से अपील करेंगे कि वह भिलाई को जितना अधिक हो सके बैनर पोस्टरों से मुक्त रखने में सहयोग करें.
भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल का कहना है कि भिलाई में निर्दिष्ट स्थानों पर विभिन्न बैनर,पोस्टर,होर्डिंग लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए हुए हैं । उन जगहों पर लगा सकते हैं वह सुरक्षित भी है। लेकिन किसी भी खंबे पर छोटे-छोटे पोस्टर और बैनर हवा तूफान में उड़ के कई दुर्घटनाओं को जन्म दे सकते है। इसीलिए भिलाई को बैनर पोस्टर मुक्त करके हरियाली से भर के रखना अधिक उचित होगा।
स्वयंसिद्धा की डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने कहा है भिलाई की पहचान ही उसकी हरियाली है। आज सोशल मीडिया के जमाने में किसी को भी अपने विज्ञापनों के लिए अधिक दूर जाने की जरूरत नहीं अपना मोबाइल सेट ही पर्याप्त है। इसमें हमें सड़कों की सुंदरता ना बिगड़ते हुए अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना उचित रहेगा।
स्वयंसिद्धा के सदस्यों ने महापौर को जन्मदिन पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किए जिसे महापौर ने बेहद सराहा।
सब ने एक साथ मिलकर भिलाई में पर्यावरण व वृक्षारोपण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वयंसिद्धा समूह से शीला प्रकाश,मधुरिमा राय,वंदना नाडंबार, प्रोमिला खन्ना,रीता वैष्णव,देवयानी मजूमदार,अनीता चक्रवर्ती,राजकुमारी कनौजे,डाॅ.नीता तिवारी,गीता चौधरी,अक्षुणा वैष्णव आदि उपस्थित थे.
🟥🟥