- Home
- Chhattisgarh
- राजनांदगांव खबर : सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘ चंदैनी गोंदा ‘ के संगीत निर्देशक, छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य संगीतकार स्व. खुमान लाल साव की प्रतिमा का अनावरण पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में किया गया :
राजनांदगांव खबर : सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था ‘ चंदैनी गोंदा ‘ के संगीत निर्देशक, छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य संगीतकार स्व. खुमान लाल साव की प्रतिमा का अनावरण पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में किया गया :
राजनांदगांव [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था चंदैनी गोंदा के संगीत निर्देशक, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित, छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य संगीतकार स्व. श्री खुमान लाल साव की प्रतिमा का अनावरण आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में किया गया ।
प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू थे । अध्यक्षता राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने की । विशिष्ट अतिथि पार्षद संतोष पिल्ले, ऋषि शास्त्री एवम् गणेश पवार थे । स्व. श्री खुमान साव की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दलेश्वर साहू ने किया । इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि श्री खुमान साव ने अपने संगीत साधना के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक गीतों को शीर्ष पर पहुंचाया और अपार ख्याति अर्जित की । लोक संगीत के क्षेत्र में वह पुरोधा माने जाते हैं । ऐसे विभूति की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है । उन्होंने स्व. श्री साव की स्मृति में ग्रामीण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा की लोक संगीत के क्षेत्र में श्री खुमान साव का योगदान अतुलनीय है । इसीलिए उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए नगर पालिक निगम ने ऑडिटोरियम परिसर में स्व. श्री खुमान साव की प्रतिमा स्थापित की है, ताकि लोककला एवं संगीत के क्षेत्र के कलाकार उनसे सतत प्रेरणा प्राप्त करते रहें । समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्कृतिकर्मी वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन पार्षद श्री संतोष पिल्ले में किया । इस अवसर पर स्व. श्री खुमान साव के सुपुत्र और चंदैनी गोंदा के संचालक श्री दीपेश शव का अतिथियों ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश मारू, वरिष्ठ गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, लोक सांस्कृतिक मंच स्वरधारा के संचालक विष्णु कश्यप, लोक संस्कृतिक मंच धरोहर के संचालक और गायक महादेव हिरवानी एवं श्रीमती जमुना, लोक सांस्कृतिक मंच धरती के धरती के सिंगार के संचालक महेश्वर दास साहू एवम डा. रोशन साहू, लोक तिहार छुरिया के संचालक दीपक महोबिया, मयारू संगी के संचालक नरेंद्र साहू, खुमान साव के साथ लंबे समय तक चंदैनी गोंदा में सेवा देने वाले गोपी पटेल और श्रीमती ज्योति पटेल, लोक कलाकार रोहित चंदेल, योगेश ठावरे, सुदेश यादव, हिम्मत सिंह पवार, राजेश सोनी, पंकज महेश्वरी, मुन्ना बाबू, संजू अग्रवाल, अनुराग ठाकरे, विवेक रंजन सोनी, प्रवीण साव एवं श्री खुमान साव के चाहने वाले अनेक लोक कलाकार उपस्थित थे।
🟥🟥🟥