- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : पहला जोनल स्तर बाल संत समागम का आयोजन संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रायपुर ने किया : बिलासपुर से आये संत श्री श्याम सुंदरजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सेवा दी…
छत्तीसगढ़ : पहला जोनल स्तर बाल संत समागम का आयोजन संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रायपुर ने किया : बिलासपुर से आये संत श्री श्याम सुंदरजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सेवा दी…
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास] : तेलीबंधा स्थित सिंधी धर्म शाला में हज़ारों की संख्या में उपस्थित निरंकारी भक्तों को निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का पावन संदेश देते हुए फ़रमाया की पहले गर्भवती महिलाए ऋषियों की भक्तों की बाते सुनती थी जिसका असर शिशु पर होता था और जन्म के बाद घर के बड़े बूढ़ों के द्वारा संतों की वीरों की गाथाएँ सुनाई जाती थी इसलिए बच्चे संस्कारी हुआ करते थे किंतु आज के समय में माँ मोबाइल का उपयोग करती है तो जन्म के बाद बच्चा भी दूध तभी पिता जब उसको मोबाइल दिया जाता है।
नृत्य एवं लघु नाटिकाओं द्वारा बच्चों ने आध्यात्मिकता का संदेश दिया ।
रायपुर के ज़ोनल इंचार्ज श्री गुरुबख्श सिंह ने कहा की बचपन में मिली सिखलाई से चरित्र का निर्माण होता है और यही बच्चे बड़े होकर एक सुंदर युग का निर्माण करने में सहायक हो सकते है इसलिए बच्चों को सत्संग से जोड़ना ज़रूरी है।उन्हें अच्छे संस्कार देना ज़रूरी है । हर माता पिता का फ़र्ज़ है की वो अपने बच्चों को संस्कारी बनाये।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने दी।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥