नवरात्रि
4 years ago
280
0
बीके शिवानी
ब्रम्हकुमारी
नवरात्रि पर्व पवित्रता का प्रतीक है । नवरात्रि का त्यौहार याद दिलाता है कि हर आत्मा अपने अपने अंदर के असुरों को समाप्त करके दैवीय संस्कार को धारण करें । पवित्रता, प्रेम,शांति,ख़ुशी,इन्हें दैवीय संस्कार कहते हैं औऱ काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार ये आसुरी संस्कार हैं । दोनों ही हर आत्मा में हैं । ज्ञान की इन्हीं शक्तियों को याद दिलाने के लिए नवरात्रि का त्यौहार आता है, ताकि हर आत्मा अपने अंदर के असुरों को समाप्त करके दैवीय संस्कार को धारण कर सकें.
chhattisgarhaaspaas
Next Post कोरोना अपडेट