- Home
- Chhattisgarh
- प्रेस कॉन्फ्रेंस : एस/एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन भिलाई द्वारा अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके पर लगाए गंभीर आरोप : सुनील कुमार रामटेके ने इसी नाम से बनाई दूसरी संस्था : महासचिव कोमल प्रसाद और सचिव विजय कुमार ने पत्रकारवार्ता को बताया…
प्रेस कॉन्फ्रेंस : एस/एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन भिलाई द्वारा अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके पर लगाए गंभीर आरोप : सुनील कुमार रामटेके ने इसी नाम से बनाई दूसरी संस्था : महासचिव कोमल प्रसाद और सचिव विजय कुमार ने पत्रकारवार्ता को बताया…
भिलाई [इंडियन कॉफी हाउस, सुपेला प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] : आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र से मान्यता प्राप्त संस्था एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद ने कहा –
पत्रकारों को इन प्रमुख मुद्दे के बारे में जानकारी दी गई –
•एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके पिछले 1 वर्ष से मासिक बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे हैं.
•अध्यक्ष ने औद्योगिक संबंध विभाग में लाईजन आफिसर के समक्ष 3 माह की बैठक नहीं होने दिया जा रहा है, जिसके कारण एससी/एसटी वर्गों की समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रख नहीं पा रहे हैं.
•एसोसिएशन ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति लगाने के लिए कार्यपालक निदेशक [कार्मिक एवं प्रशासन] के साथ बैठकर सेक्टर – 1 चौक में लगाने की बात किये थे, फिर अध्यक्ष सुनील कुमार रामटेके ने ऐसा विवाद पैदा किया गया कि मूर्ति सेक्टर – 1 के डॉ. अंबेडकर पार्क में लगाई जाए. इस पर भी एसोसिएशन ने सहमति दी और पार्क में पेडेस्ट्रियल बनाया गया. अध्यक्ष ने फिर कुछ लोगों को लेकर मूर्ति लगाने का विरोध कर धरने में बैठ गए. 2012 से एसोसिएशन को गुमराह कर रहे हैं.
•सेल एससी/एसटी एम्पलाईज फेडरेशन नई दिल्ली केंद्रीय कमेटी में प्रत्येक यूनिट से 2-2 पदाधिकारियों को स्थान मिलना था, जिसमें वे खुद केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष बने और मधुकर ठवरे [सेवानिवृत] एवं आनंदराव रामटेके को संयुक्त सचिव बना दिया. इस संबंध में न एसोसिएशन में चर्चा की गई, न प्रस्ताव पारित किया गया. जबकि दूसरा पदाधिकारी एसटी वर्ग से होना था.
•सुनील कुमार रामटेके एसोसिएशन के 2005 से अध्यक्ष बने हुए हैं. अब एक बड़ी साज़िश के तहत एक नया एसोसिएशन का पंजीयन करवा लिया है, जिसका नाम/पता/लेटरहेड का डिज़ाइन/मोनो सब एक है. एसोसिएशन के साथ सिर्फ ‘ छत्तीसगढ़ ‘ जोड़ दिया गया है. रामटेके जी एसोसिएशन के साथ एससी/एसटी समाज को भी धोख़ा दे रहे हैं. प्रबंधन को भी मान्यता के लिए आवेदन किया हुआ है.
•सुनील कुमार रामटेके ने पिछले दिनों एक बैठक बुलाकर नए एसोसिएशन के पंजीयन से संबंधित बात बताकर इसकी पर्ची काटने को कहा. अब रामटेकेजी इसी माह 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत हो रहे हैं. एसोसिएशन के बॉयलाज के मुताबिक सेवानिवृत के बाद वे स्वतः ही अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकते. इस कारण नया पंजीयन कर एसोसिएशन के अध्यक्ष और राष्ट्रीय एम्पलाईज फेडरेशन में भी चेयरमेन बने रहना चाहते हैं और मान्यता प्राप्त इस संस्था को षडयंत्र रचकर तोड़ – फोड़ कर रहे हैं.
•एक सवाल के जवाब में कोमल प्रसाद ने कहा –
हम प्रबंधन से मांग करते हैं ऐसे षडयंत्रकारी, धोखेबाज, समाजविरोधी व्यक्ति को प्रश्रय न दें. जरूरत पड़ेगी तो हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
•पत्रकारवार्ता में उपस्थित थे –
एसोसिएशन के महासचिव कोमल प्रसाद, सचिव विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार खेलवार, चेतन लाल राणा, कृष्ण कुमार रामटेके, सतनामी समाज के गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष आर डी देशलहरा, महासचिव एस एल मिर्चे, संत शिरोमणि रविदास समाज संघ के अध्यक्ष बहादूर जयसवारा, जयंती प्रसाद, एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य परमेश्वर कुर्रे, कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, के डी बघेल, मनोज जांगेडे, जितेंद्र भारती, भूपेंद्र कुमार ध्रुव और राजेंद्र कोसरे.
🟥🟥🟥