- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : न्यू रूआबांधा विकास समिति फेस – 2 के निवासियों ने नगर प्रशासन विभाग के मुख्यमहाप्रबंधक को बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा…
भिलाई : न्यू रूआबांधा विकास समिति फेस – 2 के निवासियों ने नगर प्रशासन विभाग के मुख्यमहाप्रबंधक को बिजली की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : न्यू रुआबांधा विकास समिति फेस – 2 के निवासीगण आये दिन बिजली गुल होने की बजह से महिनों से काफ़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जिसका कारण बी एस पी के बिजली कर्मचारियों का कहना है कि सेक्टर में बसे अवैध झोपड़ पट्टी मायानगर के लोगों द्वारा अवैध तरीके से कटिया मारकर बिजली चोरी करने के कारण ओवर हो जा रहा है जिससे केबल ब्रस्ट होने की वजह से यह परेशानी हो रही है। इसी कारण न्यू रुआबांधा सेक्टर के निवासीगण एवं वार्ड के पार्षद व एच एस सी एल कालोनी के कुछ निवासी गण सब लोग मिलकर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन विभाग में जाकर मुख्य महाप्रबंधक को महाप्रबंधक इलैक्ट्रिकल के थ्रू एक आवेदन देकर काफ़ी देर तक उनसे चर्चा की। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द आपके सेक्टर में बिजली समस्याओं का स्थायी समाधान हेतु व्यवस्था करेंगे।
अपनी समस्याओं को लेकर जाने वाले लोगों में से न्यू रुआबांधा सेक्टर के अध्यक्ष – गोविंद पाल, सचिव – ओमप्रकाश चंदेल, उपाध्यक्ष – जयशंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष – ओमप्रकाश श्रीवास, बी एन सिन्हा, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, रमेश कन्नौजे,
धनराज नागेश, के सी शर्मा, दीपक पिल्लई, शशि भूषण पाण्डेय, चेतन चन्द्राकर, जे, एस. सिंह, के पी अहिरवार, तारकेश्वर कुमार, वर्मा, इसके अलावा विशेष रूप से वार्ड के पार्षद माया यादव भी उपस्थित होकर अधिकारियों से बात की।
ये जानकारी ‘ न्यू रुआबांधा विकास समिति ‘ के अध्यक्ष गोविंद पाल ने दी.
🟥🟥🟥