- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ युवोदय ‘ के दूत बनकर स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ‘ यूनिसेफ ‘ और जिला प्रशासन के साथ मिलकर दुर्ग जिले के विकास का बीड़ा उठाया…
भिलाई : ‘ युवोदय ‘ के दूत बनकर स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ‘ यूनिसेफ ‘ और जिला प्रशासन के साथ मिलकर दुर्ग जिले के विकास का बीड़ा उठाया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज] : श्री पुष्पेंद्र मीणा, जिला कलेक्टर, दुर्ग के आतिथ्य एवं मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग, दुर्ग, जिला प्रशासन तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में ‘दुर्ग के दूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l मीटिंग का मुख्य एजेंडा ए.एन.सी चेकअप, सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य, किशोर किशोरियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं विकास, पर्यावरण में युवाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व, नशीली पदार्थों के रोकथाम हेतु, समाज एवं युवाओं का योगदान जैसे विषयों पर सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन करना था l
श्री रोहित व्यास, आईएएस, कमिश्नर, नगर निगम भिलाई, ने युवा समाज तथा शासन के लिए वॉलिंटियरिज्म क्यों महत्वपूर्ण है, इस पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया l तत्पश्चात श्री जॉब जकारिया, यूनिसेफ चीफ, छ.ग. ने “युवा: बदलाव के कारक” पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया l “युवोदय : दुर्ग के दूत” लोगो के अनावरण के पश्चात् श्री पुष्पेंद्र मीणा, जिला कलेक्टर, दुर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वालंटियर होना भी विद्यार्थी जीवन की किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं l समाज में वॉलिंटियर्स का एक विशेष स्थान होता है तथा बड़े से बड़े इंटरव्यूज सिलेक्शन में भी वॉलिंटियर्स को महत्व दिया जाता है l अपने अनुभवों को साझा करते हुए माननीय कलेक्टर महोदय ने बताया कि वालंटियररिज्म से टीम स्पिरिट, नेतृत्व कौशल, वाक कौशल, इत्यादि से व्यक्तित्व का पूर्ण विकास होता है l साथ ही उन्होंने यह बताया की एक सोच “दुर्ग के दूत” का हिस्सा बनकर, दुर्ग जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान दे सकता है l तत्पश्चात् युवोदय में पंजीकृत सभी स्वयंसेवकों तथा कार्यक्रम अधिकारियों को शपथ दिलाई गई l
यह कार्यक्रम विभिन्न समूह तथा संस्थाओं के सक्रिय भागीदारी से पोषित है, जैसे: जिला प्रशासन, यूनिसेफ, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्सेस ग्रुप, एन.एस.एस, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड, बिहेवियरल लैब (यूनिवर्सिटी), मीडिया और प्रभावशाली व्यक्ति, इत्यादि l
डॉ विनय शर्मा, एनएसएस जिला समन्वयक, दुर्ग के निर्देशन में , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला तथा श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी,एनएसएस के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक साक्षी उमेश कुमार, प्रियंका साहू, कमलदीप सिंह, अंश शर्मा, दीपांशु चंद्राकर, साहिल कटझोरी, ओम करसायन, हिमांशु सेन, लाक्षी हेड़ाउ, आयुषी उमेश कुमार ने कार्यशाला में भाग लिया.
🟥🟥🟥