अनूसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहर और कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधि घनश्याम मनहर के प्रयासों से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को मिली गौरवपथ की सौगात, क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर
सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में नगर पालिका क्षेत्र रानीसागर में आदर्श पेट्रोल पंप से राधा कृष्ण हॉस्पिटल तक लगभग 15 करोड़ रुपए राशि की गौरव पथ निर्माण का प्रशासन ने आदेश दिया है।
उक्त कार्य स्वीकृति पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि घनश्याम मनहर ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया को गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया, मंत्री डहरिया ने उन्हें उक्त जनहित के निर्माण कार्य की मांग पत्र प्रस्तुत कर पहल करने की बधाई दी और कहां की जनहित में क्षेत्र का विकास के लिए मैं हमेशा साथ हूं।
गौरतलब हो कि उक्त कार्य को लेकर श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर राज्य मंत्री दर्जा उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पूर्व विधायक रानी सागर सारंगढ़ विस द्वारा पत्र क्रमांक 708 दिनांक 20 मार्च 2023 को उक्त सड़क मार्ग हेतु गौरव पत्र पथ निर्माण हेतु मांग पत्र शासन को भेजा गया था, जिस पर उक्त सड़क मार्ग हेतु गौरव पथ का आदेश जारी हुआ सारंगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए चुनाव से पूर्व यह बड़ा कार्य होना कांग्रेस संगठन के लिए मजबूत कड़ी मानी जा रही है। उक्त कार्य हेतु छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉ शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन मंत्री को आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि पूर्व में भी श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राज्य मंत्री दर्जा ने बूढ़ा तालाब के लिए लगभग ₹3 करोड़ रु की राशि स्वीकृति की पहल की थी, नए जिले बनने के बाद उक्त सड़क मार्ग में आवागमन काफी दबाव बढ़ा है जिसे लेकर मंत्री डहरिया को अवगत कराया गया था। श्रीमती पदमा मनहर निरंतर जनहित व नगर विकास में अपना पूरा सहयोग देती रही है।