- Home
- Chhattisgarh
- आंचलिक खबर : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनवानी भिलाई में 9 वीं में नवप्रवेशित बच्चों को पानी बोतल दिया गया…
आंचलिक खबर : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनवानी भिलाई में 9 वीं में नवप्रवेशित बच्चों को पानी बोतल दिया गया…
जिला दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनवानी भिलाई में प्राचार्य श्रीमती वर्षा ठाकुर के द्वारा अपनी ब्रम्हलीन पिता ठाकुर चूड़ामणि सिंह परमार और ब्रम्हलीन ससुर ठाकुर मनमोहन सिंह की स्मृति में विद्यालय में कक्षा 9वीं में नवप्रवेशित सभी बच्चों को पानी बोतल प्रदान किया गया । पानी बोतल पाकर बच्चे बहुत हर्षित हुए । उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि आप विद्यालय में नियमित रूप से पानी बॉटल लेकर आए । साथ ही कहीं जाते हैं तो भी अपने साथ एक बोतल पानी जरूर रखें । साथ ही प्राचार्य द्वार कक्षा 9वीं में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा कुमारी तारिणी , कुमारी महिमा और छात्र विवेक मार्कण्डे के वर्ष भर का शालेय शुल्क ब्रम्हलीन माता – श्रीमती गुलाब बाई परमार एवं सास श्रीमती सिद्धि बाई ठाकुर की स्मृति में प्रदान किया गया । इन विद्यार्थियों ने बताया कि शालेय शुल्क की पूर्ति इनके आगे की पढ़ाई जारी रखने में सहायक होगा ।
ज्ञातव्य है कि प्राचार्य श्रीमती ठाकुर द्वारा पिछले 12 वर्षों से विद्यालय में नवप्रवेशित बच्चों को पानी बॉटल और दो विद्यार्थियों का वर्ष भर शालेय शुल्क प्रदान किया जाता है । साथ ही और भी कुछ जरूरत मंद बच्चों के फीस की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति और समुदाय के सहयोग से करती हैं । इस वर्ष श्री राज कुमार भल्ला जी द्वारा दो छात्राओं , कुमारी हेमलता नायक और विद्या यादव की फीस दिया गया । शालेय शुल्क पाकर बच्चों के आंखों में खुशी के आंसू छलक आए । चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और बहुत मन लगाकर पढ़ने का वादा किया । एक और सदस्य श्री सरसीज घोष द्वारा दो बच्चों की फीस देने की घोषणा किया गया ।
विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष साव जी द्वारा कक्षा दसवीं में 80% से अधिक अंक लाने वालों बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा किया था । इस क्रम में इस वर्ष आदरणीय सुभाष साव द्वारा दीपेश कुमार सूर्यवंशी को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार में 5000/ पांच हजार रुपए नगद प्रदान किए ।
एक सकारात्मक पहल के लिए साव जी को विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्रीमती ठाकुर ने बहुत बहुत धन्यवाद देते हुआ कहा कि आपका यह पहल समूचे समाज के लिए प्रेरक होने के साथ साथ बच्चे के शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत उपयोगी होगा ।
दीपेश का कहना है कि वह यह राशि अपने खाते में जमा करेगा ।उसके आगे की पढ़ाई में काम आएगा।
गत वर्ष वार्ड पार्षद श्री मुकेश अग्रवाल द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को अपने बेटे लक्ष के जन्मदिन के उपलक्ष में टिफिन बॉक्स प्रदान किया गया था ।
अध्यक्ष श्री सुभाष साव जी ने आशीर्वचन देते हुए सभी बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने का आव्हान किया साथ ही आगे भी जरूरत पढ़ने पर मदद देने का वादा किया । वार्ड पार्षद श्री मुकेश अग्रवाल जी ने शिक्षा की जीवन में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की व्यवस्था और पढ़ाई की प्रशंसा किया । सदस्य श्री फूलचंद साहू जी नन्हीं चींटी का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में कई उतार चढ़ाव आता इससे डरना नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना है एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी । प्राचार्य श्रीमती ठाकुर ने गोरखपुर की दिव्यांग बालिका खुशी सक्सेना जो कि वर्तमान में MBBS में दूसरे वर्ष में अध्ययन रत है की सफलता और संघर्ष की कहानी सुनाकर प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के अंत सभी विद्यार्थियों को चार – चार कापियां शासन की योजनानुसार निशुल्क प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के एवं सभी शालेय स्टॉफ श्री सुभाष साव जी ,श्री मुकेश अग्रवाल , श्री फूलचंद साहू जी ,श्री भुखऊ साहू , ,श्री राजकुमार भल्ला जी श्रीमती पी बुरहान, श्रीमती कर्महे , बी मैथ्यू , एशमी बंजारे, श्रीमती प्रतिमा भारद्वाज ,श्रीमती रूपेश्वरी साहू ,श्री रोशन सोनी गौकरण यादव ,श्रीमती रूखमणी विश्वकर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही.
संचालन श्रीमती प्रतिभा बुरहान ने किया.
🟥🟥🟥