- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एमए छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई करने वालों को शासकीय नौकरी की घोषणा
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एमए छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई करने वालों को शासकीय नौकरी की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एमए छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए शासकीय सेवा में भर्ती शुरू करने की घोषणा से युवाओं में हर्ष का माहौल है। इस महत्वपूर्ण घोषणा को अमली जामा पहनाने में अहम भूमिका निभाने वाले संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का युवाओं ने सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में 18 जुलाई को संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के साथ मिल कर चिन्हारी साहित्य समिति की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 23 जुलाई को राजधानी रायपुर में युवाओं से संवाद के दौरान एमए छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण युवाओं की शासकीय सेवा में भर्ती की घोषणा की थी। इस महत्वपूर्ण घोषणा से हर्षित चिन्हारी साहित्य समिति के संयोजक दुर्गा प्रसाद पारकर और एम.ए. छत्तीसगढ़ी के विद्यार्थी संजीव साहू ,ऋतुराज साहू,विनय बघेल और दीपक साहू ने विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का सम्मान किया और मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुरूप जल्द से जल्द वेकेंसी निकालने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि चिन्हारी साहित्य समिति की ओर से पारकर ने विधायक निषाद के साथ मिल कर मुख्यमंत्री बघेल को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एक विषय छत्तीसगढ़ी रखने और एमए (छत्तीसगढ़ी) पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की थी। वहीं एमए (छत्तीसगढ़ी) की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी और व्याख्याता के पद पर शासकीय नियुक्ति की भी मांग की गई थी। यहां गौरतलब है कि दुर्गा प्रसाद पारकर के प्रयासों से ही रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में एमए (छत्तीसगढ़ी) पाठ्यक्रम शुरू हो पाया है। पारकर चाहते हैं कि समूचे छत्तीसगढ़ में स्नातकोत्तर स्तर पर छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम शुरू हो।
🟥🟥🟥