- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल, एंटी क्राइम और साईबर यूनिट की टीम शामिल…
छत्तीसगढ़ : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल, एंटी क्राइम और साईबर यूनिट की टीम शामिल…
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, देर रात्रि अनावश्यक रूप से घुमने वालों, शराब पीकर दोपहिया/चारपहिया वाहन चलाने वालों, देर रात्रि दोपहिया वाहन में 03 सवारी घुमने/हुल्लड़ मचाने वालों सहित संदिग्धों/अपराधिक तत्वों की चेकिंग के मद्देनजर दिनांक 02.-03.08.2023 की दरम्यानी रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में श्री दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, श्री मनोज धु्रव नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, श्री अविनाश मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक उरला, श्री योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री सुरेश ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, प्रभारी ए.सी.सी.यू., थाना प्रभारी टिकरापारा, उरला, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर, खरोरा, तेलीबांधा, गोलबाजार, पुरानी बस्ती सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधि./कर्म एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित अलग – अलग टीमों द्वारा देर रात्रि01ः00 बजे से प्रातः 04ः00 बजे तक शहर के भीतर एवं बाहर के विभिन्न स्थानों में नाकेबंदी/चेकिंग पाईंट लगाकर ऐसे लोगों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान देर रात्रि संदिग्ध रूप से घुमते 07 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका एवं कबीर नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत्, शराब पीकर वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में 03 सवारी सहित देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से घुमने वाले कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर, सिविल लाईन एवं गंज में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् तथा सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन करते 02 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
रायपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ]
🟥🟥🟥