- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था ‘ आर्टकॉम ‘ : ‘ हर आंगन एक पेड़ ‘ अभियान के तहत एसटीएफ बटालियन में लगाये 51 पौधारोपण
भिलाई : पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था ‘ आर्टकॉम ‘ : ‘ हर आंगन एक पेड़ ‘ अभियान के तहत एसटीएफ बटालियन में लगाये 51 पौधारोपण
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था ‘ आर्टकॉम ‘ समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए निरंतर पौधारोपण का कार्य कर रही है.
आर्टकॉम के संचालक निशु पाण्डेय इस निरंतरता के लिए अपनी सम्पूर्ण सदस्य की अहम भूमिका बताई साथ ही कहा कि देश के सैनिकों के साथ और समय वृक्षारोपण के लिए ऐसा क्षण हमारे लिए गर्व का क्षण है l आज आर्टकॉम सम्पूर्ण टीम पौधारोपण अभियान ” हर आँगन एक पेड़ ” को लेकर दुसरी बार एस टी एफ बटालियन तक पहुँची पहले लागये हुये 51 पौधों का
निरक्षण किया और आज पुनः 51 पौधों का रोपण
एस टी एफ के एस.पी. विजय पाण्डेय के नेतृत्व में किया l
विजय पाण्डेय ने आर्टकॉम के इस अभियान के क्रियान्वयन
हेतु यथा संभव सहयोग करने की बात कहीं l
शारदा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था
में के गुरनाम सिंग और अमिताभ भट्टाचार्य का जन्मदिन
सैनिकों के साथ वृक्षारोपण कर मनाया गया l
शहर के व्यापारी एवं संस्था के सदस्य डॉ रमेश श्रीवास्तव
ने संस्था के ही सदस्य करमजीत सिंह का उदाहरण देते हुए
बताया कि इस हाइटेक दौर में इनके तरह पौधा रोपण करने अपने हाथ से मिट्टी निकालना और पौधें लगाकर मिट्टी को पटना भी सुख की अनुभूति प्रदान करता हैं l
इस अवसर पर एस टी एफ के एस पी विजय पाण्डेय
, डी एस पी एम के जागने, डी एस पी केसरी नंदन नायक , मनेंद्र यादव ,सतेंद्र तिवारी , सुबोध सिंहव अन्य कमांडो उपस्थित थे साथ ही संस्था के संरक्षक करमजीत सिंह ,शारदा गुप्ता ,डॉ रमेश श्रीवास्तव ,बंटी नाहर ,अमिताभ भट्टाचार्य , संजय तिवारी मदन सेन ,पारस जंघेल, गुरनाम सिंह, , अरविंद पाण्डेय , श्रीनिवासन मिश्रा, लखविंदर सिंह, विजय गुप्ता,राकेश अग्रवाल, सुदेश , निशु कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे l
🌸🌸🌸