- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : एक शाम किशोर कुमार के नाम कार्यक्रम में नगर के उभरते कलाकार अनुपम भट्टाचार्य का हुआ सम्मान
भिलाई : एक शाम किशोर कुमार के नाम कार्यक्रम में नगर के उभरते कलाकार अनुपम भट्टाचार्य का हुआ सम्मान
किशोर कुमार फैन्स क्लब एवं बी. एस. पी. क्रीडा एवं सांस्कृतिक विभागएवं एच.डी. फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित”एक शाम किशोर कुमार के नाम” कार्यक्रम में उभरते कलाकार अनुपम भट्टाचार्य का हुआ सम्मान- कार्यक्रम नेहरू सांस्कृतिक भवन, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) मे संपन्न हुआ , जिसमें ख्याति प्राप्त विभुतियों एवं उभरती प्रतिभाओं का सम्मान एवं उन्हें यह सुंदर मंच प्रदान एवं प्रस्तुतिकरण किया गया !
इस आयोजन के आयोजक मुख्य रूप से डॉ रॉखी रॉय (संयोजक),जसविंदर सिंह, दुर्गा सिंह सेंगर (अध्यक्ष),जमीर फेजी (उपाध्यक्ष),मो.शेख जाकीर एवं रंजीत सिंह (सचिव) थे , जिन्होंने भिलाई के उभरते प्रतिभाओं को दर्शकों के सामने लाया एवं उनका उत्साहवर्धन किया
इस संगीत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल जी,सांसद, दुर्ग एवं श्री पवन कुमार जी अधिशासी निर्देशक, कार्मिक एवं प्रशासन,श्री गौरी शंकर श्रीवास जी ,रायपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्री राकेश पांडेय जी समाज सेवी,श्री चिरंजीव जैन जी ,श्री संदीप माथुर जी CGM, Personal B.S.P,चेयरमैन, सचदेवा ग्रुप,श्री देवेश मिश्रा जी,DB Group, DM Govt.,श्री संजय ओझा जी चेयरमैन, शारदा ग्रुप ऑफ स्कूल,श्री राजीव पांडेय जी CGM (Power Facilities),डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर जी
,CMO, B.S.P , श्री रियाज अहमद जी,Collector OSD, Durg,श्री राजेश नाथवाणी जी, श्री शाहिद अहमद जी,जलाराम (बंटी) मुख्य रूप से उपस्थित थे !
🌸🌸🌸