- Home
- Chhattisgarh
- सितंबर में जारी हो जाएगी बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट!
सितंबर में जारी हो जाएगी बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट!
भाजपा छत्तीसगढ़ के कोंटा, सीतापुर, खरसिया और कोटा विधानसभा सीट से कभी जीत नही पाई है और राज्य निर्माण के बाद से मरवाही और पाली तानाखार विधानसभा सीटें भी अब तक भाजपा जीत नहीं सकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में जारी होने वाली पहली सूची में इन 6 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। साथ ही साथ ऐसे सीट जहां भाजपा के प्रत्याशी पिछले 2 चुनाव से लगातार हार रही है वहां के प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात करने से भी यह बात निकल कर सामने आ रही है कि कमजोर सीटों पर पहले सूची जारी हाेने का अच्छा फायदा मिलता है। क्योंकि प्रत्याशी का नाम आते ही गुटबाजी पहले ही पता चल जाती है, जिसे समझाकर शांत किया जा सकता है। विपक्ष की कमियां और पार्टी को लेकर लोग क्या पसंद कर रहे हैं यह भी पहले पता चल जाता है और उसके मुताबिक रणनीति बनाने में आसानी होती है।