- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल सेक्टर – 6 में ISRO, BARC और DRDO में उज्ज्वल भविष्य हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल सेक्टर – 6 में ISRO, BARC और DRDO में उज्ज्वल भविष्य हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : BECT (भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ) द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल- सेक्टर 6 , भिलाई के विज्ञान संकाय के 120 से भी अधिक विद्यार्थियों हेतु मार्गदर्शक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रतिष्ठित संस्थानो जैसे ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन), BARC (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) एवं DRDO (डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन )में करियर बनाने हेतु अपनी क्षमताओं को कैसे विकसित करे इस विषय पर केंद्रित था।
सेशन को BECT की वॉलन्टियर अदिति दोनोडे (एमटेक. ,एनआईटी त्रिची तथा BARC क्वालिफाइड) ने सम्बोधित किया। इन पारस्परिक संवादों ने विद्यार्थियों के अंदर इन प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश पाने एवं वहा संचालित गतिविधियों से लाभान्वित होकर उनमे देश सेवा की भावना जागृत किया।
संस्थानों में उत्कृष्टता के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, कौशल और विशेषताओं पर सावधानीपूर्वक चर्चा की गई। इस गतिशील बातचीत ने प्रतिभागियों को आशाजनक संभावना को तलाशने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दलजीत कोराडा ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति और राष्ट्रीय सुरक्षा को आकार देने में इन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाल कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का सफल पूर्वक संचालन BECT के प्रोग्राम ऑफिसर रितेश और स्कूल के अध्यापिकाओं के द्वारा किया गया।
BECT युवाओं की आकांक्षाओं को पोषित करने और उन्हें उचित निर्णयों के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है ।इस तरह की पहल के माध्यम से BECT का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाना है ताकि वे भविष्य के वैज्ञानिक और शोधकर्ता बन कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
🟪🟪🟪