- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : उपज का पूरा धान खरीदने का निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से अभिनंदन : भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा – धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कथन झूठा, केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए 80 फीसदी पैसा देती है
दुर्ग : उपज का पूरा धान खरीदने का निर्णय लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से अभिनंदन : भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा – धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कथन झूठा, केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए 80 फीसदी पैसा देती है
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यकाल में धान का समर्थन मूल्य 873 रु. बढ़ाकर 1.08 लाख करोड़ रु. करके किसानों को बड़ी राहत दी – प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल अर्थात 1.30 करोड़ मीट्रिक टन धान की बंपर खरीदी करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों को सौगात दी है। केंद्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर आज दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय प्रेस वार्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने ली इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर मंत्री आशीष निमजे जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया जिला सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी उपस्थित रहे आयोजित प्रेस वार्ता में प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों की पूरी उपज की खरीदी की व्यलस्था कर दी है, इसके लिए छत्तीसगढ़ के किसान केंद्र सरकार का अभिनंदन करते हैं। श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के प्रत्येक किसानों तक पहुँचाएगी और प्रयास करेगी कि प्रदेश का हर किसान प्रधानमंत्री श्री मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
पत्रकार वार्ता में श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार-बार यह झूठ बोलते हैं कि किसानों का पूरा धान प्रदेश सरकार खरीदती है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने अब तक धान खरीदी के लिए प्रदेश सरकार को 74 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया है जिसकी बदौलत प्रदेश के किसानों का धान खरीदी जा सका। श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पूछा कि प्रदेश सरकार यह बताए कि उसने प्रदेश के किसानों को कितना पैसा स्वयं की मद से दिया है? प्रदेश के लबरा मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर केवल झूठे आरोप लगाने का काम करते हैं। यदि केंद्र सरकार चावल नहीं खरीदती है तो क्या प्रदेश सरकार में इतना दम है कि वह किसानों की उपज का पूरा धान खरीद सके? हकीकत तो यह है कि प्रदेश की कुल उपज का 82 फीसदी धान चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वयं यह बात रायपुर की जनसभा में कही थी। दु:खद तो यह है कि प्रधानमंत्री के कथन को मुख्यमंत्री ने तब झूठा करार दिया था? जो सरकार अंतर की रासि का भुगतान समय पर एकमुश्त नहीं कर सकती, वह किस आधार पर पूरा धान खरीदने का दावा कर रही है?
श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा है कि कांग्रेस सरकार समर्थन मूल्य के मुद्दे पर झूठ बोल कर किसानों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस ने प्रति क्विंटल धान की कीमत 2500 रुपये देने का वादा तब किया था जब समर्थन मूल्य 1750 रुपए प्रति क्विंटल था। तब कांग्रेस की सरकार को किसानों को प्रति क्विंटल धान की खरीदी पर 750 रुपये का बोनस देना था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने चालबाजी करते हुए उन्हें अंतर की यह राशि नहीं दी। अब धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2184 रुपये है। इसमें 750 रुपए जोड़कर इस सरकार को प्रति क्विंटल धान की खरीदी पर किसानों को लगभग लगभग 3000 रुपये देना चाहिए। यह भी स्पष्ट है कि इस दौरान हर साल केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी गई राहत का लाभ नहीं दिया। यह किसानों के साथ सरासर धोखेबाजी है। भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के हक का पैसा हड़पा है। केंद्र सरकार किसानों के 20 क्विंटल धान खरीदने पर सहमत हो गई है और इसमें प्रदेश की भूपेश सरकार का कोई रोल है ही नहीं।
श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 40.78 लाख किसान हैं जिनके खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि पहुँचनी चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ में सिर्फ 22 लाख किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि पहुँच रही है। प्रदेश के 18 लाख से भी ज्यादा किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि नहीं पहुँचने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार दोषी है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने आँकड़ेवार विवरण देते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में धान का समर्थन मूल्य 873 रुपए बढ़ा है। खाद में सब्सिडी 35 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 1.08 लाख करोड़ रुपए करके किसानों को बड़ी राहत देने का काम किया है। श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार आने के बाद धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को 17,500 रुपए अधिक मिलेंगे। पहले जब यही धान 1310 रुपए में किसान 15 क्विंटल बेचते थे तो उन्हें 19,650 रुपए मिलते थे। इस प्रकार अब किसानों को 17,500 रुपए ज्यादा मिलेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी और यूरिया के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में खाद पर किसानों को 38 हजार करोड़ रुपए जो सब्सिडी दी जाती थी, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उसे बढ़ाकर 1.08 लाख करोड़ रुपए कर दिया। इसके कारण छत्तीसगढ़ के किसान जो प्रति एकड़ खाद औसतन इस्तेमाल करते हैं, उसमें 8 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ किसानों को मिल रहा है। श्री …. ने कहा कि इस प्रकार 9 वर्ष में 17,500 रु. धान के मूल्य और 8 हजार रुपए सब्सिडी के मिलाकर किसानों को 25,500 रुपए प्रति एकड़ अतिरिक्त प्राप्त हो रहा है। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। यह सब इसलिए हो पा रहा है कि सन 2014 में मनमोहन सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 64 हजार करोड़ रुपए के अनाज की खरीदी देश के किसानों से की गई थी जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी के शासनकाल में पिछले साल अनाज की यह खरीदी 2.38 लाख रुपए तक पहुँच गई। मोदी सरकार लगभग चौगुनी अनाज खरीदी कर रही है।
ये जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने दी.
🟪🟪🟪