- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन [20-22 अगस्त जबलपुर] में रायपुर से वैचारिक भागीदारी करने संजय शाम, डॉ. आलोक वर्मा, नंद कुमार कंसारी, मांझी अनंत और नरोत्तम यादव शामिल होंगे…
छत्तीसगढ़ : प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन [20-22 अगस्त जबलपुर] में रायपुर से वैचारिक भागीदारी करने संजय शाम, डॉ. आलोक वर्मा, नंद कुमार कंसारी, मांझी अनंत और नरोत्तम यादव शामिल होंगे…
रायपुर : प्रगतिशील लेखक संघ, रायपुर इकाई के अध्यक्ष अरुण कांत शुक्ल और सचिव उर्मिला शुक्ल ने बताया –
अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ [प्रलेसं] का 18वां राष्ट्रीय सम्मेलन 20,21,22 अगस्त को व्यंग्य के पुरौधा हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर परसाई नगर जबलपुर में आयोजित है ।
प्रगतिशील लेखक संघ भारत की विभिन्न भाषाओं का साहित्यक संगठन ही नहीं एक वैचारिक आंदोलन है । आंदोलन को गति देने अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्घाटन सत्र ,सांस्कृतिक लोककला सत्र, कविता पोस्टर्स चित्रकला प्रदर्शनी सहित ज्वलंत विषयों पर आधारित अनेक वैचारिक सत्र होंगे । इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में देश के विभिन्न बहुभाषीय राज्यों के प्रगतिशील लेखक संघ के साहित्यकार भारी तादात में सम्मिलित हो रहे हैं, अनेक देशों के प्रतिनिधि साहित्यकार भी इस महति आयोजन में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे.
जबलपुर में होने जा रहे इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रलेसं के अध्यक्ष नथमल शर्मा और प्रांतीय महासचिव परमेश्वर वैष्णव सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला प्रलेसं इकाईयों के 54 पदाधिकारी व सदस्य शामिल हो रहे हैं.
इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन में वैचारिक भागीदारी करने रायपुर प्रलेसं जिला इकाई से संजय शाम,डॉ आलोक वर्मा,नन्द कुमार कंसारी,पथिक तारक, डॉ राकेश तिवारी,मांझी अनन्त, नरोत्तम यादव 19 अगस्त को जबलपुर के लिए रवाना हो रहे हैं.
🟥🟥🟥