- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : सद्भावना सावन उत्सव 20 अगस्त को : 15वां वार्षिक आयोजन : मास्टर शेफ विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होंगे
दुर्ग : सद्भावना सावन उत्सव 20 अगस्त को : 15वां वार्षिक आयोजन : मास्टर शेफ विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होंगे
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सदभावना दिवस पर सदभावना छत्तीसगढ़ का पंद्रहवां वार्षिक आयोजन सेठ आर सी एस कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय सभागार दुर्ग मे शाम तीन से छह बजे मास्टर शेफ विजय शर्मा के साथ मुख्य अतिथि श्री अरूण वोरा अध्यक्षता श्री प्रवीण तिवारी एवम अन्य अतिथियों की उपस्तिथि में आयोजित होने जा रहा है।
कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दुल्हा दुल्हन के पोशाक में शामिल सभी वरिष्ठ नागरिक का सदभावना सम्मान किया जाएगा। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस ” सदभावना दिवस” के अवसर पर साहित्य कला संस्कृति समाजसेवा क्षेत्र के चयनित विभूतियों का सदभावना सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर शेफ विजय शर्मा द्वारा व्यंजन टिप्स एवम विशेषज्ञ टीम द्वारा ब्यूटी टिप्स दिए जायेंगे। पंजीकृत प्रतिभागियों द्वारा विविध विधा के लोकगीत गेड़ी नृत्य भरत नाट्यम गीत संगीत की प्रस्तुति के साथ ही नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन की सफलता हेतु सदभावना महिला संयोजिका श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती पूजा मल्होत्रा, सीमा साहू सहित अन्य लोग सक्रिय हैं।
🟪🟪🟪