- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : विधानसभा चुनाव को लेकर ‘ कुशवाहा मौर्य समाज ‘ की बैठक : समाज ने कहा – आज समय की मांग है राजनीति में हमें भी अहम भूमिका निभानी चाहिए…
भिलाई : विधानसभा चुनाव को लेकर ‘ कुशवाहा मौर्य समाज ‘ की बैठक : समाज ने कहा – आज समय की मांग है राजनीति में हमें भी अहम भूमिका निभानी चाहिए…
छत्तीसगढ़ भिलाई सेलूद [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सम्राट अशोक अकादमी इकाई सेलूद के तत्वावधान में विधानसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा मौर्य मरार-पटेल समाज की बैठक हुई। सर्व प़थम अतिथियों द्वारा भगवान लवकुश, मौर्य साम्राज्य के संस्थापक पितामह चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य, चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान और सम़ाट अशोक अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक गुरु प़साद मौर्य (मेहमान भाई ) के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पहनकर किया गया।
सेलूद इकाई के अध्यक्ष श्रीराम मौर्य ने स्वागत वक्तव्य में कहा –
मैं समाज के सभी लोगों का स्वागत करता हूँ और आव्हान करता हूँ कि आज समय की मांग है, राजनीति में हमें भी अहम भूमिका निभानी होगी.
मुख्यअतिथि अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभूषण कुशवाहा ने कहा –
कुशवाहा, मौर्य, मरार – पटेल समाज के वे प़तिनिधि जो कयी वर्षों से राजनीति में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं उनके लिए राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों से टिकट की मांग करना है। इस परिप्रेक्ष्य में एक प़तिनिधि मंडल बहुत जल्द राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प़भारियों से मिलकर अपनी मांग एवं दावेदारी प़स्तुत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राकेश महतो व्दारा भी वर्तमान मुख्यमंत्री से भेंट मूलाकात कर समाज के लोगों को राजनीति के भागीदारी को लेकर चर्चा की जायेगी। छत्तीसगढ़ में 35 लाख समाज की जनसंख्या होने के बावजूद राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलना बड़े ही आश्चर्य एवं अफसोस की बात है।
पोटिया दुर्ग के पीडब्ल्यूडी के पूर्व एसडीओ इंजिनियर माधो सिंह कुशवाहा ने उद्गगार प्रगट करते हुए बोले –
यदि भाजपा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मुझे टिकट देती है तो मैं अवश्य ही चुनाव लड़ूंगा। इस क्षेत्र में ढाई वर्ष तक सेवा दे चुका हूं तथा सभी वर्गों से अपना अच्छा संबंध है।
पवन पटेल शाकांहरी बोर्ड के सदस्य ने कहा कि मैं राजनीति में 30 वर्षों से लगा हूँ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूँ, उनका आभार व्यक्त करता हूँ.
मेकाहारा के सिविल सर्जन डॉ. व्ही बी दयाल ने कहा –
संगठन में ही शक्ति है. हम संगठित होकर कार्य करेंगे, तभी सफलता मिलेगी.
सम्राट अशोक अकादमी [महिला विंग] की प्रदेश अध्यक्ष नीता कम्बोज ‘ शीरी ‘ ने कहा –
कोई भी असंभव से असंभव कार्य तन, मन, धन और प़तिज्ञा से क्यों नहीं हो सकता है, हमें करके दिखाना है।हम पूरी ताकत लगायेंगे ताकि इस बार के विधानसभा में हमारे कम से कम पांच विधायक पहुंचे। स्वर्गीय जालिम सिंह पटेल जी के जाने से समाज में राजनीतिक शून्यता आ गई है इसे हर हाल में दूर करना है।
राजनांदगांव जिले मुक्तागिरी कॉलोनी से आई कांति देवी मौर्य ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई.
सम्राट अशोक अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव एनएल मौर्य ‘ प्रीतम ‘ ने कहा –
कोई भी समाज जब तक राजनीति से दूर रहेगा तब तक उस समाज की उन्नति नहीं हो सकती। अतः अपने समाज से अधिक से अधिक लोगों को राजनीतिज्ञ बनाना होगा। यह समय की मांग है।
बैठक में उपस्थित हुए –
हरवंश सिंह कुशवाहा, कमलेश सिंह कुशवाहा, संतोष मेहता, बचन सिंह, लाल बाबू, संजय सिंह, टीएन कुशवाहा ‘ अंजन ‘, डॉ. जीपी कुशवाहा, रमेश मौर्य, अवधेश, सूरज महतो, रविशंकर मौर्य, कोमल मौर्य, जयकिशन मौर्य, सत्यदेव मौर्य, आनंद कुमार मौर्य, आकाश मौर्य, रजनी मौर्य, विजय कुशवाहा और बड़ी संख्या में समाज के लोग.
बैठक में सेलूद इकाई के रामानंद मौर्य को संरक्षक और मोहन मौर्य को मीडिया प्रभारी बनाया गया.
संचालन एनएल मौर्य ‘ प्रीतम ‘ और आभार व्यक्त मोहन मौर्य ने किया.
🟪🟪🟪