- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर : ‘ रंग हबीब ‘ का दो दिवसीय {1-2 सितम्बर} आयोजन : कला, संस्कृति से जुड़ी प्रख्यात हस्तियां होंगी शामिल…
रायपुर : ‘ रंग हबीब ‘ का दो दिवसीय {1-2 सितम्बर} आयोजन : कला, संस्कृति से जुड़ी प्रख्यात हस्तियां होंगी शामिल…
रायपुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा राजा फाउंडेशन के सहयोग से विख्यात नाटककार और रंग निर्देशक हबीब तनवीर की जन्मशती पर शताब्दी समारोह रंग हबीब का आयोजन 1 व 2 सितंबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन न्यू सर्किट हाउस स्थित कन्वेंशन हॉल में किया गया है। छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृत विभाग छत्तीसगढ़ शासन कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रंगकर्म के पुरोधा हबीब तनवीर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर दोनों दिन विविध आयोजन होंगे। एक सितंबर शुक्रवार को सुबह 10:30 पहला सत्र हबीब तनवीर के गीतों और रंग संगीत की प्रस्तुति से होगा। जिसे नया थियेटर में सक्रिय रहीं वरिष्ठ रंगकर्मी व गायिका पूनम तिवारी प्रस्तुत करेंगी। इस सत्र में प्रस्तावना वक्तव्य प्रख्यात संस्कृति कर्मी अशोक बाजपेई का और बीज वक्तव्य प्रख्यात रंगकर्मी रतन थियाम का होगा। शुरुआती उद्बोधन अरविंद गौड़ देंगे। दूसरा सत्र ”हबीब का देश” शीर्षक से रखा गया है। जिसमें वक्तव्य आशीष त्रिपाठी, परवेज अहमद और आनंद हर्षुल देंगे। दोपहर 2:00 बजे से तीसरा सत्र ”उर्दू हिंदी छत्तीसगढ़ी के हबीब” विषय पर होगा। जिसमें वक्तव्य महमूद फारूकी राजेश गनोदवाले और राजकमल नायक देंगे। चौथा सत्र ”नाटककार हबीब” पर केंद्रित होगा जिसमें वक्तव्य ऋषिकेश सुलभ, अनूप रंजन पांडे और बसंत त्रिपाठी देंगे। पांचवा और अंतिम सत्र ”कुछ बातें कुछ गीत” पर आधारित होगा। जिसमें राणा प्रताप सेंगर की नाट्य प्रस्तुति होगी।
आयोजन के दूसरे दिन दूसरे व अंतिम दिन सुबह 10:30 बजे सत्र की शुरुआत ”भारत की खोज वाया हबीब” शीर्षक से होगी। वक्तव्य सदानंद मेलन, भारत रत्न भार्गव और अमितेश कुमार देंगे। इसके उपरांत ”हबीब की कला” विषय पर आयोजित सत्र में वक्तव्य देवेंद्र राज अंकुर, महावीर अग्रवाल ,अंजना पुरी और परवेज अख्तर देंगे। दोपहर भोजन उपरांत आठवां सत्र ”हबीब का जीवन दर्शन” विषय पर होगा जिसमें उदयन वाजपेई, ओम थानवी और आशीष पाठक वक्तव्य देंगे।
🟪🟪🟪