- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : सांसद विजय बघेल के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा – आरोप लगाने वाले विधायक देवेंद्र यादव के राजनीतिक जीवन में जितना भ्रष्टाचार गुंडागर्दी का आरोप लगा है ! इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ईडी की कार्यवाही है ! जनता सब देख रही है ❓
दुर्ग : सांसद विजय बघेल के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने कहा – आरोप लगाने वाले विधायक देवेंद्र यादव के राजनीतिक जीवन में जितना भ्रष्टाचार गुंडागर्दी का आरोप लगा है ! इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ईडी की कार्यवाही है ! जनता सब देख रही है ❓
•प्रमोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : भिलाई : सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने विधायक देवेंद्र यादव द्वारा सांसद विजय बघेल पर लगाए आरोप का जवाब देते हुए कहा –
देवेंद्र यादव/विजय बघेल
सांसद विजय बघेल की लंबी राजनीतिक कैरियर में आज तक किसी ने छोटी से छोटी आरोप नहीं लगा सके. आप [देवेंद्र यादव] झूठी आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं.
9 साल के राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का आरोप देवेंद पर ही लगा है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ईडी की कार्यवाही है!
आपने सेक्टर – 4 पानीटंकी और झाडू लगा कर फोटो खिंचवाने का आरोप लगाया है –
इस आरोप के संदर्भ में प्रमोद सिंह ने कहा कि हकीकत यह है कि सांसद छत्तीसगढ़ का दौरा कर 2 बजे रात को घर पहुंचने के बावजूद सुबह 7 बजे पानी टंकी धराशाही की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल जाकर मुआयना किया और आसपास के निवासियों से मिलकर उनके दुःख दर्द को सुना. सांसद महोदय ने तत्काल बीएसपी व नगरनिगम के उच्च अधिकारियों को पानी की व्यवस्था एवं रोड पर बिखरे मलबे की साफ – सफाई करने का निर्देश दिए.
विलम्ब होने की वजह से सांसद जी ने स्वंय फावड़ा लेकर अपने समर्थकों के साथ रोड से मलबा हटाने में लग गए ताकि आवागमन सुचारु हो सके.
प्रमोद सिंह से कहा –
सांसद विजय बघेल ने बीएसपी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए जांच करने का आदेश दिया. उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क कर जनता को सुचारु रूप से पानी उपलब्ध हो, इसका निर्देश दिए.
बीएसपी का श्रेय विधायक खुद ले रहे हैं. 336 करोड़ की परियोजना की राशि बीएसपी का है राज्य सरकार इसमें सिर्फ वर्किंग एजेंसी है. विधायक इसका श्रेय लेते हुए प्रचार – प्रसार करते हुए बोल रहे हैं कि जनता को गंदा पानी नहीं पीना पड़ेगा, जबकि इस परियोजना का पेयजल से कोई लेना देना नहीं है. यह स्टेंटबाय परियोजना है.
🟥🟥🟥