अब चेहरे के जरिए डाउनलोड होगा आधार कार्ड
आधार कार्ड एक खास अपडेट लेकर आया है. अब आधार कार्ड को फेस कैम के जरिए भी डाउनलॉड किया जा सकता है. जानिए क्या है तरीका
1- गूगल में UIDAI सर्च करें. जिसके बाद ये लिंक uidai.gov.in मिलेगी, इस पर क्लिक करें.
2- लिंक क्लिक करने के बाद आपको मिलेगा गैट आधार कार्ड और अपडेट आधार कार्ड.
3- गैट आधार कार्ड के ऑप्शन पर ही एक और ऑप्शन मिलेगा डाउनलोड आधार कार्ड का आप उस पर क्लिक कर दें. जिसके बाद आपको फेस ऑथ का ऑप्शन मिलेगा.
4- फेस ऑथ पर क्लिक करने से पहले आप अपना मोबाइल नबंर डाले, साथ ही कॅप्चा डालें. क्लिक करते ही एक इंस्ट्रकशन पेज दिखेगा, जिसमें आपको ये ध्यान देना होगा कि आपको अपनी फोटो किस तरह फेस ऑथ के सामने क्लिक करनी है. फिर ओके पर क्लिक करें
5- अब कैमरा ओपन हो जाएगा. आप लाइट का ध्यान रखते हुए कैमरे के सामने अपने चहरे को लेकर आये और वैबसाइट अपने आप फोटो क्लिक कर लेगी. आपके फोटो क्लिक होते ही आप का आधार डाउनलोड हो जाएगा.