• Chhattisgarh
  • स्मृति शेष : छत्तीसगढ़ राज्य मिनिमाता अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथरी व पंथी कलाकार अमृता बारले का निधन

स्मृति शेष : छत्तीसगढ़ राज्य मिनिमाता अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध भरथरी व पंथी कलाकार अमृता बारले का निधन

1 year ago
495

भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] :
कईसे सबो मया के बखान कर दव मैं तो जीयत हावों जोड़ी मोर तोरेच खातिर और मोर बासी के खवइया कहाँ गए रे… लोगों के अंतर्मन को छू लेने वाली पंथी गायिका अमृता बारले 55 वर्ष की उम्र में 12 अक्तूबर को अंतिम सांस ली.

अमृता बारले का 2 मई 1968 को छत्तीसगढ़ के ग्राम –
बठेना, वि. खा. पाटन, जिला – दुर्ग में हुआ था. अमृता की कला यात्रा 9 साल की उम्र से शुरू हुई और अभी भी जारी रही.

पद्मश्री डॉ. आरएस बारले ने इसकी जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ आसपास परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि 🕉

🙏

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़