- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आशीर्वाद लेने माँ महामाया के दरबार पहुंचे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आशीर्वाद लेने माँ महामाया के दरबार पहुंचे
कुम्हारी [छत्तीसगढ़ आसपास के लिए कुम्हारी से सुरेश वाहने] : कांग्रेस पार्टी द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर विधानसभा चुनाव हेतु 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महामाया मंदिर में पूजा अर्चना की और माता को चुनरी समर्पित कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया-“सभी का मत था कि पितृपक्ष में पहली सूची जारी न की जाए, इसलिए नवरात्रि के प्रथम दिन सूची जारी की गई। कांग्रेस को इस बार पचहत्तर पार सीटें मिलेंगी।”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछला चुनाव प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ हमने लड़ा था, किंतु इस बार कार्यकर्ता ही नहीं वरन पाटन विधानसभा क्षेत्र की जनता, किसान, मजदूर सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चय ही हमें जीत मिलेगी।
मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के. रवि राव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, शीश बंसल, गिरीश देवांगन, राजेन्द्र साहू, स्वप्निल उपाध्याय, लेखराम साहू सहित कुम्हारी के कांग्रेसी कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
🟪🟪🟪